अतीक अहमद के पुराने कार्यालय में भीषण आग, कोई जनहानि नहीं

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट : राजीव कृष्ण श्रीवास्तव : प्रयागराज : यूपी। प्रयागराज के चौफटका इलाके में स्थित माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के पुराने कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई। राहत की बात यह रही कि इस इमारत में कोई रह नहीं रहा था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें : राजकीय आईटीआई में अप्रेंटिस मेला आयोजित, युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा मौका

आग लगने के कारणों का पता नहीं

Fierce fire in Atik Ahmed's old office, no loss of lifeअभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। चूंकि अतीक अहमद से जुड़े स्थानों पर पहले भी आग लगने या तोड़फोड़ जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए इस मामले में साजिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह महज एक हादसा था या फिर पुराने सबूत मिटाने की कोई साजिश।

क्या साजिशन लगाई गई आग?  

यह कोई पहली बार नहीं है जब अतीक अहमद से जुड़े किसी स्थान पर इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी उनके ठिकानों पर आगजनी, तोड़फोड़ या अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई हो चुकी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह भी कोई सुनियोजित षड्यंत्र है, या फिर किसी ने जानबूझकर पुराने दस्तावेज या सबूत नष्ट करने के लिए यह आग लगाई?

अतीक अहमद का परिवार अभी भी फरार  

पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या के बाद, उनका परिवार और कई करीबी सहयोगी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा अभी भी फरार चल रही हैं। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है।

पुलिस की जांच जारी, साजिश की संभावना से इनकार नहीं

फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट, लापरवाही, या फिर किसी साजिश का हिस्सा थी। इस मामले में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही ह।

चूंकि अतीक अहमद का नाम कई बड़े मामलों से जुड़ा रहा है, ऐसे में यह घटना फिर से कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस ने कहा है कि हर एंगल से जांच की जाएगी और अगर कोई साजिश पाई जाती है, तो उसके पीछे के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : राजकीय आईटीआई में अप्रेंटिस मेला आयोजित, युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा मौका