फाजिल्का पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में हाजिर, एसएसपी बराड़।
धुंध और त्योहारों के मद्देनजर पड़ोसी देश पर चौकसी बढ़ा कर रखी जा रही है। मौसम की धुंध को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार (फाजिल्का )। फाजिल्का पुलिस द्वारा त्यौहारों और बदलते मौसम की धुंध को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है। रात की ड्यूटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है, और जिओज और एसएचओज द्वारा रात की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी और मुस्तैदी के साथ निभाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें – भारत के मुकाबले में कहां टिकती हैं, पाकिस्तान की सबसे बेस्ट प्रीमियम ट्रेन।
यह बातें,एसएसपी बादल का वरिंदर सिंह बराड़ जीने कहीं। उन्होंने कहा कि त्योहारों और धुंध का मौसम चल रहा है। इसलिए पुलिस प्रशासन और बीएसएफ के जवान शहरों, गांवों को खासकर सीमाओं पर बसे गांवों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने आगे बताया है कि धान की फसल इस समय परिपक्व खड़ी है, और धुंध के कारण इसका फायदा उठाने की कोशिश कर घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में रहते हैं। हालांकि, हर बार पड़ोसी देश को मुंह की खानी पड़ती है।
पुलिस प्रशासन और बीएसएफ के जवान 24 घंटे सतर्क हैं। जनता को डरने की जरूरत नहीं है और न ही उन्हें किसी प्रकार की परेशानी होने दी जाएगी। अंत में श्री बराड़ जी ने जनता को संदेश देते हुए कहा है कि वह पुलिस का सहयोग करें और अगर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी जानकारी तुम पुलिस-प्रशासन या निकटतम बटालियन को दें।
यह भी पढ़ें – साइबर जालसाजों ने शेयर मार्केट और ट्रेडिंग के नाम पर 15 लाख ठगे, कॉल रिसीव करना पड़ा भारी।
किसी भी अनहोनी घटना को रोका जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि समाज विरोधी तत्वों जैसे दड़ा – सट्टा , जुआ, दाना, क्रिकेट बुकी, कसीनो,मोबाइल पर ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले, लोग बाज आ जाए नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही कर उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा।