स्मार्टफोन पाकर खिल उठे छात्र -छात्राओं के चेहरे

शहर के अजय शांति डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण किया गया

आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। शहर के अजय शांति डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण किया गया। लखीमपुर खीरी में सीतापुर रोड पर स्थित अजय शांति डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में स्मार्टफोन का वितरण स्थानीय विधायक के द्वारा छात्र-छात्राओं को किया गया।

यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण समस्या एवं समाधान विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक योगेश वर्मा उपस्थित रहे। सदर विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। उसके बाद कॉलेज के पूरे स्टाफ ने अंग वस्त्र पहनाकर सदर विधायक को सम्मानित किया।

उदघाटन कार्यक्रम के बाद विधायक ने मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सदर विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जरूरतमंद गरीब बच्चों को स्मार्टफोन देने का जो वादा किया था उसे पूर्ण किया है।

मुख्यमंत्री का और भी वायदा धीरे-धीरे पूरा होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने बच्चों से कहा कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में करें। स्मार्टफोन मिलने के बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अजय पाल सिंह और पूरे कॉलेज के शिक्षक गण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण समस्या एवं समाधान विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा