नगर पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग लेकर जिला मुख्यालय पर धरनारत नगर निकायों के ईओ व सफाई कर्मचारी
निष्पक्षता पूर्वक जांच हो जाय तो सरकारी धन के दुरूपयोग एवं फर्जीवाड़ा का खुल जाएगी पोल
समीर आलम,जिला संवाददाता :तमकुहीराज /कुशीनगर। जनपद कुशीनगर तमकुहीराज नगर पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग लेकर जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में धरना पर नगर निकायों के ईओ व सफाई कर्मचारी बैठे। कर्मचारियों व अधिकारियों ने जिला प्रशासन को चेताया है कि अगर 24 घंटे के भीतर चैयरमैन की गिरफ्तारी नहीं होती है तो जिले के सभी नगर निकायों के कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे।
यह भी पढ़ें :माँ नारायणी गंगा घाट पनियहवा में मोनी अमावस्या को लेकर प्रशासन दिखा लून्ज-पून्ज
दूसरी तरफ नगर पंचायत अध्यक्ष के समर्थन में नगर पंचायत के कार्यालय सहायक एवं सफाई कर्मी,ड्राइवर आदि स्टॉफ ने ईओ पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग और ओवरटाइम काम करने का दबाव बनाने के साथ समय से मजदूरी भुगतान और आवश्यक संसाधनों से वँचित करने का आरोप लगाया।
सूत्रों की मानें तो तमकुहीराज में चर्चा है कि मंगलवार को स्थानीय चेयरमैन और सभासद गण भी निष्पक्ष जांच की मांग सहित ईओ और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
सूत्रों से पता चला है कि ईओ और चेयरमैन आदि की आपस में लड़ाई और मारपीट की घटना सफाई कार्य पर रखें गये आउटसोर्सिंग से रखे गए सफाई कर्मचारी तथा नगर पंचायत गाडियों के तेल के फर्जीवाड़ा के घटनाक्रम में हुआ है।
यदि नगर पंचायत तमकुहीराज में निष्पक्षता पूर्वक जांच हो जाय तो सरकारी धन के दुरूपयोग एवं फर्जीवाड़ा का पोल खुल जायेंगी। अब देखा जाय कि चेयरमैन और ईओ की आपसी लड़ाई में आम जनता और नगर पंचायत का कार्य कब-तक बाधित रहता है। जबकि उक्त घटनाक्रम में नगर पंचायत के सभी कार्य प्रभावित है।
यह भी पढ़ें :माँ नारायणी गंगा घाट पनियहवा में मोनी अमावस्या को लेकर प्रशासन दिखा लून्ज-पून्ज