महाशिवरात्रि की तैयारियों में जुटा प्रशासन, सुरक्षा और शांति पर जोर

पीस कमेटी की बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील

आयुष पांडेय : लखीमपुर खीरी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) में तैयारियां जोरों पर हैं। जनपद खीरी के पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने आज मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के स्वागत में भागलपुर तैयार, सुरक्षा, ट्रैफिक और कार्यक्रम की विशेष तैयारियां पूरी

Emphasis on administration, security and peace engaged in preparations for Mahashivaratriश्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और मेले की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है। इस दौरान ईओ नगरपालिका गोला, नायाब तहसीलदार गोला, क्षेत्राधिकारी गोला और थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पीस कमेटी की बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील

महाशिवरात्रि के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए थाना गोला में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नगर पालिका अध्यक्ष, विद्युत विभाग के एसडीओ, अग्निशमन अधिकारी, शिव मंदिर कमेटी के सदस्य, विभिन्न धर्मगुरु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Emphasis on administration, security and peace engaged in preparations for Mahashivaratriबैठक में सभी को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई और त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई। सभी ने अपने विचार साझा किए और प्रशासन ने सुरक्षा, बिजली, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के स्वागत में भागलपुर तैयार, सुरक्षा, ट्रैफिक और कार्यक्रम की विशेष तैयारियां पूरी