दिनहाटा के बाजारोँ सहित आधा दर्जन गांवों में हाथियों ने घुसकर भारी तबाही मचाई
अचानक हाथियों के घुस आने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
TV9BHARATSAMACHAR : शैलेन्द्र कुमार गुप्ता :पश्चिम बंगाल :6 हाथियों ने कल रात कूच बिहार के ब्लॉक-1मे मोआमारी में घुस कर भारी तबाही मचाई। सुबह हाथियों के झुंड ने दिनहाटा के ब्लॉक 1में लक्ष्मीर बाज़ार क्षेत्र में प्रवेश किया। हाथियों के तबाही का आतंक ऐसा था कि यहां भी अफरा-तफरी मच गई। हाथियों से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश करने लगे। किसी का चप्पल छूट गया कोई मोटरसाइकिल छोड़ भाग खड़ा हुआ। एक हाथी के हमले में स्थानीय निवासी हरेंद्र नाथ बर्मन घायल हो गये। उनका इलाज दिनहाटा उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर का कहना है कि अब घबराने की कोई बात नहीं है। मरीज जल्द स्वस्थ हो जाएगा। कोई गंभीर चोट नहीं आई है।वन विभाग की टीम अपने लाव लश्कर के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है।
मतलहाट ग्राम पंचायत के मुखिया मानवेंद्र नाथ राय ने बताया कि कल रात से लेकर आज सुबह तक हाथियों का दल अचानक गांव और बाजार में घुस आया। हाथियों का एक समूह दिनहाटा उपमंडल के सिताई विधानसभा के लक्ष्मी बाजार इलाके में घुस कर बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की। हाथियों के इस हमले में स्थानीय निवासी हरेंद्र नाथ बर्मन घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। सुबह से ही हाथियों का झुण्ड बाजार से लेकर गांव तक घूमता रहा। क्षेत्र में हाथियों को देखने के लिए सुबह से ही भीड़ जुटने लगी। हाथियों को पुनः जंगल की ओर खदेड़ने के लिए पुलिस प्रशासन व वन विभाग अपने लाव लश्कर के साथ एड़ी से चोटी का जोर लगाते रहे। वन विभाग और पुलिस की टीम सुबह से दोपहर तक हाथियों की टोह लेती रही।
कोई आकस्मिक घटना ना होने पाए इसके लिए प्रशासन ने धारा 144 भी लागू कर दी। आम लोगों को कड़ाई के साथ नियंत्रण में रखा।जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घटे। हाथियों का झुंड किस जंगल से आया है अभी तक यह पता नहीं लग सका है। वन विभाग की टीम ने बताया कि शाम होने से पहले हाथियों के दल को रेस्क्यू कर लिया जायेगा।