एक तरफा इश्क के जुनून में नाकाम युवक ने किया था छात्रा का मर्डर
आरोपी ने छात्रा के साथ मारपीट करने के बाद उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। जिला सहारनपुर से बहुत ही सनसनीखेज और दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जहां सहारनपुर के गंगोह में मानवी तोमर की गला काटकर की गई हत्या के मामले में परिवार ने सागर नाम के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सीसी टीवी कैमरे में भी सागर के लड़की के साथ विवाद होने की फुटेज सामने आए थी। सागर उसे लगातार प्रपोज कर रहा था। लड़की नहीं मानी तो उसने लड़की का गला रेत कर छात्रा की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें : बेटा मोर्चरी में छोड़ गया पिता का शव, बेटियों ने अर्थी को दिया कंधा, मुखाग्नि देकर निभाया फर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार पता लगा है कि बीपीईएसी की छात्रा मानवी तोमर को आरोपी सागर लगातार परेशान कर रहा था। छात्रा ने अपने परिजनों को इसके बारे में शिकायत की थी। जिसके बाद परिजनों ने कई बार आरोपी को समझाया कि ऐसा ना करें। लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस जांच में आया है कि आरोपी की पहले छात्रा के साथ कहासुनी हुई तथा उसके साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से गला रेत कर छात्रा की हत्या कर दी।
जिस तरीके से दिन दहाड़े आबादी के बीचों बीच जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उससे लग रहा है कि आरोपी पहले से ही पूरी तैयारी के साथ आया था। जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दिखाई दिया कि हत्याकांड से कुछ देर पहले आरोपी युवक घटनास्थल पर पूरी तैयारी के साथ उपस्थित था। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का बहुत बारीकी से मौका मुआयना किया तथा पूरे मामले को गंभीरता से लिया। मुखबिर की सूचना पर थाना गंगोह पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वंचित अभियुक्त सागर पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम डेरिया रिछोटी थाना मुडाण्ली जनपद मेरठ को मुजफ्फरनगर सहारनपुर हाईवे पर बने ओवर ब्रिज से पहले कस्बा देवबंद के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त सागर उपरोक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक छुरा व मृतका के मोबाइल फोन को कस्बा गंगोह में रामकिशन मेहता के आम के बाद से गंगोह पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बेटा मोर्चरी में छोड़ गया पिता का शव, बेटियों ने अर्थी को दिया कंधा, मुखाग्नि देकर निभाया फर्ज