एक साथ खत्म हुआ पूरा परिवार, पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत से सहम गया पूरा इलाका
शॉर्ट सर्किट या हीटर से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार बरेली (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां फरीदपुर कोतवाली क्षेत्र के फखरपुर में घर के अंदर जिंदा जलने से पति-पत्नी सहित तीन बच्चों की मौत हो गई है। घर के अंदर ही कमरे में पांचो लोग सोए हुए थे। जो कि जिंदा जल गए।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जनता दर्शन : सबकी समस्या का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
घर से धुआं निकलने पर पड़ोसियों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ा, फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा। लेकिन तब तक कमरे में सो रहे पांचो लोग अपनी जान गंवा चुके थे। शॉर्ट सर्किट या हीटर से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
मृतकों में 35 वर्षीय अजय और उनकी पत्नी 32 वर्षीय अनीता, 9 वर्षीय बेटा दिव्यांश, 6 वर्षीय बैटी दिव्यंग्या, सबसे छोटा बेटा 3 वर्षीय दक्ष सभी लोग अपने परिवार के साथ मिलकर एक ही कमरे में सो रहे थे। इस दौरान शार्ट सर्किट या हीटर की वजह से घर में आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। और अधिकारियों को हर संभव मदद करने का आदेश दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पांचो मृत लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर आईजी बरेली राकेश कुमार सिंह, एसएसपी सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्रा सहित तमाम पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू कर लिया है।
पूरे मामले में एसएसपी बरेली सुशील चंद्रभान ने जानकारी देते हुए बताया है, कि थाना फरीदपुर इलाके में दुखद घटना हुई है। कमरे में सो रहे पति-पत्नी सहित तीन बच्चे आग लगने के कारण पांचो लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
मौके पर आईजी सहित सभी ऑफिसर मौजूद हैं। फिलहाल आग लगने के कारण का पता किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया है, कि उन सभी लोगों को धुआं निकलने के बाद पता चला था। इसके बाद लोगों ने दरवाजे को तोड़कर इन सभी को देखा था। फिर पुलिस को सूचना दी थी।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जनता दर्शन : सबकी समस्या का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ