एक बार फिर नगर में सक्रिय हुआ नशा कारोबारी।

देहात कोतवाली क्षेत्र के वर्धमान कॉलोनी में चल रहा है नशे का काला कारोबार। कई मुकदमों में जेल जा चुका था नशा कारोबारी मोनू एक बार फिर हुआ सक्रिय।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।

जहां एक ओर सहारनपुर पुलिस प्रशासन सहारनपुर को नशा मुक्त बनाने पर हर कमर तोड़ मेहनत करने में लगा हुआ है। वहीं, नगर के चिलकाना रोड स्थित वर्धमान कॉलोनी में नशे का कारोबार बेलगाम चल रहा हैं।

आपको बता दें कि यह मामला देहात कोतवाली क्षेत्र चिलकाना रोड स्थित वर्धमान कॉलोनी में मोनू द्वारा खुलेआम नशे का कारोबार किया जा रहा हैं।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस कारोबार में मोनू के साथ एक अन्य महिला भी इस कारोबार को चला रही हैं।

ऐसे में यह नशे का कारोबार बेलगाम हो चुका है, जिसके नकेल कसना शायद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती दिखाई पड़ रहा है।

अब यह देखना है कि आख़िर कब तक पुलिस इस काले कारोबार पर नकेल कसने में कामयाब हो पाएंगी?

यह भी पढ़ें – जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने पेंशनर्स को आश्वस्त किया, अधिकारियों को दिए गए निर्देश।