ईडी की टीम राबड़ी के आवास पर,तेजस्वी को सम्मन देकर लौटी; महागठबंधन में बढ़ी बेचैनी
ईडी की टीम ने लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों पूछताछ के लिए समन भेजा था। उन्होंने दिसंबर माह में पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन दोनों ही नहीं गए थे। अब एक बार फिर दोनों को समन भेजा गया है।
अखिलेश राय,एडिटर इन चीफ : tv9भारत समाचार :बिहार। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम राबड़ी आवास पहुंची। एक अधिकारी की ओर समन के कागजात दिया गया। इसे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से रिसीव किया है। इससे पहले भी ईडी की टीम ने लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों पूछताछ के लिए समन भेजा था।
यह भी पढ़ें :प्रभु श्रीराम गर्भगृह में विराजमान,मूर्ति की पहली तस्वीर सबके सामने
उन्हें रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर और लालू को 27 दिसंबर को एजेंसी के सामने पेश होन को कहा गया है। इस दौरान दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
Bihar : सड़क हादसे में एक अधिवक्ता की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। डीएम को बुलाने की मांग पर वेलोग अड़े रहे।
कैमूर में ऑटो रिक्शा और बोलेरो की टक्कर में एक अधिवक्ता की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से सभी घायलों को बनारस रेफर कर दिया गया। मामला भभुआ-मोहनियां पथ सेमरियाँ के पास की है। घटना के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने भभुआ कचहरी के पास घंटों सड़क जाम रखा। मृतक अधिवक्ता भभुआ सिविल कोर्ट के अमरेंद्र कुमार पांडेय थे, जबकि भभुआ निवासी विशाल कुमार आर्य, उनकी पत्नी दीपाली आर्य, सुनील माली और परमेश्वर दयाल साह गंभीर रूप से घायल हैं।
भभुआ से मोहनिया जाने के क्रम में हुई घटना
घटना के संबंध में वकीलों का कहना है कि सभी लोग भभुआ से ऑटो रिक्शा में बैठकर मोहनिया जा रहे थे। तभी सेमरियां के पास भभुआ मोहनिया पथ में मोहनिया के तरफ से आ रहे पिकअप और ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में ऑटो रिक्शा में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान वकील अमरेंद्र कुमार पांडे की मौत हो गई। अन्य घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक उन सभी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया।
इन मांगों पर अड़े रहे वकील
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने तेज रफ्तार के खिलाफ विरोध करते हुए भभुआ कचहरी के पास सड़क जाम कर घंटो प्रदर्शन किया। वकील डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंच गई। वकीलों की मांग थी कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जो ऑटो रिक्शा चलाते हैं, प्रशासन उन पर तुरंत रोक लगाये और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले चालकों की जांच कर उनपर तुरंत कार्रवाई हो। साथ ही मृतक के परिजन को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता तत्काल दिए जाएं।
यह भी पढ़ें :प्रभु श्रीराम गर्भगृह में विराजमान,मूर्ति की पहली तस्वीर सबके सामने