ED के रडार पर विनय शंकर तिवारी, बैंकों के 754 करोड रुपए हड़पने के मामले में 8 घंटे पूछताछ
डॉक्यूमेंट को देखकर विनय शंकर तिवारी ने उसी के आधार पर अपना बयान दर्ज करने की बात कही।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। लखनऊ ईडी अधिकारियों के बैंकों के पैसे नहीं लौट के मामले मे विनय शंकर तिवारी से पूछताछ करनी शुरू की तो वह घबरा गया। सपा के काद्यावर नेता विनय शंकर तिवारी से ईडी ने पूछताछ की है। विनय शंकर तिवारी पर बैंकों का 754 करोड रुपए हड़पने का आरोप है।
यह भी पढ़ें : झारखंड में स्पेनिश महिला से गैंगरेप, पीड़ित महिला खुद बाइक चलाकर इलाज के लिए पहुंची अस्पताल
ईडी ने हाल ही में विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा, अहमदाबाद और गुरुग्राम के ठिकानों पर छापा मारा था। इसके बाद उन्हें नोटिस देकर राजधानी स्थित कार्यालय में तलब किया गया था। यहां तिवारी से करीब 8 घंटे पूछताछ हुई।
ईडी अधिकारियों के बैंकों के पैसे नहीं लौट के मामले मैं विनय से पूछताछ करनी शुरू की तो वह घबरा गए। एक के बाद एक सवाल सुनकर परेशान हो गए। अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि कारोबार में घाटा हो गया था। इसलिए वह रुपया लौटा नहीं पाए।
इसके बाद अधिकारियों ने उनके सामने संपत्ति के डॉक्यूमेंट पेश किए। डॉक्यूमेंट को देखकर विनय शंकर तिवारी ने उसी के आधार पर अपना बयान दर्ज करने की बात कही। ईडी ने हाल ही में विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर रेड मारी थी।
इसके बाद उन्हें नोटिस देकर लखनऊ स्थित प्रवर्तन निदेशालय के जोनल ऑफिस में बुलाया गया था। अंदर खाने सूत्रों के मुताबिक विनय शंकर तिवारी से करीब 8 घंटे की पूछताछ की गई।उन्हें नेक्स्ट वीक में कुछ डॉक्यूमेंट के साथ फिर से तलब किया गया है।
अगली बार विनय शंकर तिवारी को अपने साथ अपनी पत्नी रीता तिवारी को भी ईडी के सामने पेश करना होगा। इस बार भी उनके पत्नी को बुलाया गया था। लेकिन वह पेश नहीं हो पाई। इसलिए अधिकारियों ने उनको अगले सप्ताह पेश होने का नोटिस भेज दिया है।
ईडी ने अगले हफ्ते विनय के बेटे कंदर्प शंकर तिवारी को भी तलब किया है। और जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है। ईडी की जांच के मुताबिक बैंकों से हड़पे गए पैसों को विनय के बेटे कंदर्प की कंपनी में डायवर्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें : झारखंड में स्पेनिश महिला से गैंगरेप, पीड़ित महिला खुद बाइक चलाकर इलाज के लिए पहुंची अस्पताल