भूकंप के झटकों ने पिंक सिटी को झकझोरा, सड़क पर हुई लोगों की सुबह… देखें VDO
16 मिनट में भूकंप के 3 झटके दे गई धरती, सीसीटीवी का फुटेज देखकर कांप रहे लोग
मेंबर सिंह बघेल : Tv9भारत समाचार : जयपुर। पिंक सिटी में भोर में विस्फोट जैसी आवाज आई और धरती 16 मिनट में भूकंप के 3 झटके दे गई। बिस्तर पर सो रहे लोग चौक पर उठ बैठे और बाहर की ओर भागे, लोगों के मुताबिक भूकंप आने के समय तेज आवाज भी हुई। भूकंप के झटके इतने खतरनाक थे कि लोगों की हिम्मत घरों के अंदर जाने की नहीं हो रही थी। सीसीटीवी फुटेज देखकर लोग भूकंप की भयावहता से कांप रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बोकारो में कांग्रेस कार्यकर्ताओ में उबाल, आंदोलन की चेतावनी
शुक्रवार की भोर में पिंकसिटी भूकंप के तीन लगातार झटको से हिल गया। फिलहाल भूकम्प से किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज भोर में भूकंप के तीन लगातार झटके महसूस किए गए। विस्फोट जैसी आवाज आई, लोग घरों और अपार्टमेंट से बाहर निकल आए। मानसरोवर में शिप्रापथ स्थिति एक अपार्टमेंट में रहने वाले गौरव बहादुर ने बताया कि बहुत जोर से बिल्डिंग हिलने की आवाज आई। ऐसा लगा जैसे कोई जहाज गिर रहा है। विद्याधर नगर इलाके में रहने वाले रामस्वरूप चतुर्वेदी ने बताया कि जयपुर में हमने इससे पहले भी झटके महसूस किए हैं लेकिन इतना तेज भूकंप पहली बार देखा है।
तीन बार भूकंप के झटके आने की वजह से लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए और अपने आस पास स्थित पार्क या खुली जगह मै आ कर बैठ गए कुछ लोग सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठ कर स्थिति सामान्य होने का इंतजार करते रहे। सड़कों पर ही बैठकर लोगों की सुबह हुई। सभी लोगों के चेहरे पर भूकंप की दहशत देखी जा सकती थी। भूकंप की दहशत के चलते घर के अंदर जाने की हिम्मत लोगों की नहीं हो रही थी।
देखें CCTV फुटेज में रिकॉर्ड भूकंप का झटका 👇
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार तीन लगातार झटके आए हैं, पहला झटका भोर में 4.09 पर आया । जिसकी तीव्रता 4.4 थी। उसके बाद दूसरा झटका 4.22 पर आया जिसकी तीव्रता 3.1 थी फिर तीसरा झटका 4.25 पर आया जिसकी तीव्रता 3.4 रही। भूकंप के झटको के बाद लोग चाय की दुकानों पर आकर बैठ गए। अच्छी बात यह रही कि इस भूकंप में किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : बोकारो में कांग्रेस कार्यकर्ताओ में उबाल, आंदोलन की चेतावनी