बहराइच में 416 शराब दुकानों के लिए हुई ई-लॉटरी, 5618 आवेदकों की किस्मत का फैसला
ई-लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न
बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आबकारी नीति 2025 के तहत बहराइच जिले में देशी और विदेशी शराब की 416 दुकानों के आवंटन के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई। इस लॉटरी में 5618 आवेदकों ने हिस्सा लिया, जिनकी किस्मत का फैसला डिजिटल लॉटरी सिस्टम के जरिए किया गया। यह पूरी प्रक्रिया पुलिस लाइन परिसर में आयोजित हुई, जहां शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से लॉटरी निकाली गई। प्रशासन का कहना है कि इस डिजिटल प्रणाली से आबकारी दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी भी प्रकार की धांधली की संभावना नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायकों के लिए बड़ा आंदोलन, कांग्रेस ने छेड़ा संघर्ष
ई-लॉटरी के जरिए आबकारी दुकानों का आवंटन
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आबकारी विभाग के अंतर्गत बहराइच जिले में देशी और विदेशी शराब की 416 दुकानों के लिए ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में कुल 5618 आवेदकों ने भाग लिया, जिनके भाग्य का फैसला पूरी पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के जरिए किया गया।
निष्पक्ष प्रक्रिया में हुई लॉटरी
यह ई-लॉटरी बहराइच जिले के पुलिस लाइन परिसर में संपन्न हुई, जहां शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक अनुज कुमार झा (मुख्य विकास सचिव) की देखरेख में पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संचालित किया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
इस मौके पर जिलाधिकारी (DM) मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक (SP) राम नयन सिंह, सहायक आयुक्त आबकारी सुधांशु सिंह, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) गौरव रंजन श्रीवास्तव, आबकारी विभाग के समस्त अधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे। इसके अलावा, बड़ी संख्या में आवेदक भी मौके पर मौजूद रहे।
प्रदेश सरकार द्वारा इस बार भी आबकारी दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी रखते हुए ई-लॉटरी के माध्यम से निष्पक्ष तरीके से संचालित किया गया। यह प्रणाली भ्रष्टाचार को रोकने और सभी को समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायकों के लिए बड़ा आंदोलन, कांग्रेस ने छेड़ा संघर्ष