दुमका पुलिस ने शुरू किया पुलिस पब्लिक मीट कार्यक्रम, मसलिया थाना में लगा जनता दरबार

पुलिस अधीक्षक बोले इस अभियान से जनता को समस्याओं के समाधान में मिलेगी सहूलियत

राजेश प्रकाश : दुमका पुलिस विभाग अपनी छवि आम लोगों के बीच सुधारने और आम लोग अपनी समस्या आसानी से पुलिस के सामने रख सके इसको लेकर पुलिस विभाग की नई पहल के तहत मसलिया थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन हुआ। जनता दरबार के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्या सुनी।

यह भी पढ़ें : दुकानदार द्वारा आदिवासी लड़की के साथ दुर्व्यवहार पर समुदाय गुस्सा, निकाला आक्रोश जुलूस
दुमका पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार के द्वारा दुमका के प्रत्येक थाना में पुलिस पब्लिक मीट कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके तहत उस थाना क्षेत्र के प्रधान, मांझी, परगनेत, ग्रामीण जन प्रतिनिधि के साथ-साथ आम लोगों से जन संवाद कर समस्या का समाधान करने में जुटे है।

मसलिया प्रखण्ड क्षेत्र में रहने वाले जनप्रतिनिधि के साथ साथ आम लोग पुलिस के डर से अपनी समस्या नही रख पाते थे कई निर्दोष लोग पर एफआईआर होने के कारण उन्हें न्याय पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जनता पुलिस के बड़े अधिकारियों से मिल नही पाती थी।

इस समस्या को दूर करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दुमका ने मसलिया थाना परिसर में लोगों से रूबरू होने के कारण नई पहल के तहत पुलिस पब्लिक मीट कार्यक्रम की शुरुआत कर जनप्रतिनिधि के साथ साथ आम लोगों की समस्या सुनकर तुरंत समाधान करने का निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिया।

पुलिस अधीक्षक ने वहां के जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधान से मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी छोटी समस्या ग्रामीण स्तर पर सुधारने के साथ साथ उनकी समस्या को सुनते हुए उनका समाधान भी निकालने की बात कही।

एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि इससे आम लोगों के बीच पुलिस की छवि अच्छी होगी और पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा। जिससे पुलिस के लिए आम लोगों के प्रति सेवा ही लक्ष्य के तहत ग्रामीण बेहिचक थाना पहुँचकर अपनी समस्या रख पायेंगे प्रत्येक थाना में एक ऐसा रजिस्टर भी रखा गया है जिसमे थाना क्षेत्र से आने वाले समस्या का पूरा विवरण लिखा जायेगा जिसे कोई भी पुलिस अधिकारी देखकर उसका समाधान निकाल पायेंगे।
यह भी पढ़ें : दुकानदार द्वारा आदिवासी लड़की के साथ दुर्व्यवहार पर समुदाय गुस्सा, निकाला आक्रोश जुलूस