दोस्त निकला हत्यारा, फॉर्च्यूनर कार में जलाकर हुई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, पुलिस का बड़ा खुलासा।

लूट के इरादे से प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गई ,पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार ग्रेटर नोएडा (नई दिल्ली)। फॉर्च्यूनर कर में शव को देखकर आग लगाने के मामले में दादरी पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया, पुलिस ने बताया कि लूट के इरादे से प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की थी। नोएडा पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उसके दोस्त हैं जिन्होंने एक साथ पहले बियर पी, उसके बाद गाजियाबाद में दोनों आरोपियों ने प्रॉपर्टी डॉलर की हत्या कर दी।

दरअसल, दादरी पुलिस को मंगलवार देर सूचना मिली कि आईटीआई कॉलेज के पास नगला नैनसुख गांव के नजदीक फॉर्च्यूनर कर में आग लगी है।

यह भी पढ़ें – अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस उप महानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के साथ आगामी त्यौहार के दृष्टिगत किया गया पैदल गश्त

सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कर जलकर राख हो चुकी थी, पुलिस को जली हुई फॉर्च्यूनर कार के अंदर ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति का शव मिला, जो पूर्ण रूप से जल चुका था, शव की पहचान गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी संजय यादव के रूप में हुई ।

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि फॉर्च्यूनर कार में जलाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार किया, दोनों आरोपियों ने रुपए और ज्वेलरी लूट के इरादे से कार सवार की हत्या की और उसकी लाश को छुपाने के लिए शव को फॉर्च्यूनर में डालकर आग लगा दी, आरोपी की पहचान दिल्ली के कन्हैया नगर निवासी विशाल राजपूत और राजस्थान के हथनी भरतपुर निवासी जीत चौधरी के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक सोने का कड़ा, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, 6250 रुपए नगद, दो मोबाइल और एक हत्या में प्रयोग किया गया पटृटा बरामद किया है।

यह भी पढ़ें – SDM खतौली मोनालिसा जोहरी की हर तरफ से हो रही जमकर तारीफ।

पुलिस ने बताया की दोनों मृतकके दोस्त थे, मृतक मंगलवार दोपहर पर पहुंचा था, जहां तीनोंने मिलकर पहले बियर पी फिर उसके बाद संजय यादव की हत्या कर दी, उसके बाद उसके पास से सोने की चैन ,कड़ा, दो अंगूठी और 6250 रुपए , दो मोबाइल लूट लिये।

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए गाजियाबाद से लगभग 25 किलोमीटर दादरी थाना क्षेत्र के नगला नैनपुर गांव के पास पहुंचे, जहां जंगल में उन्होंने फॉर्च्यूनर कार को खड़ा किया, उसके बाद उसमें आग लगा दी जिसमें प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई, दोनों आरोपियों ने महज कुछ रूपयो के लालच में इतनी महंगी फॉर्च्यूनर कार को आग लगा दी, साथ ही प्रॉपर्टी डॉलर की हत्या कर उसके शव को भी जला दिया।