दोपहर से रात तक जाम में जकड़ा रहा पड़ाव चौराहा, फंसे रहें 9,000 वाहन, 7 किलोमीटर तक लगी रहीं कतार।

मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर वाहनों को सूजाबाद पुलिस चौकी के पास रोक दिया गया था। उन्हें रामनगर के रास्ते भेजा जाने लगा। इससे जाम लग गया। देखते ही देखते भीषण जाम लग गया और सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई। जाम बढ़ते-बढ़ते 7 किलोमीटर तक पहुंच गया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार वाराणसी (उत्तर प्रदेश )।

पड़ाव चौराहा शनिवार को 10 घंटे तक जाम में जकड़ा रहा। दोपहर 12:00 बजे से रात 10:00 तक जाम की स्थिति बनी रही।

जाम में लगभग 9,000 वाहन फंसे रहे। वहीं 7 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लगी रहीं। मुख्यमंत्री योगी के नमों घाट पर काशी तमिल संगम 3.0 के शुभारंभ के लिए आगमन के मद्देनजर मालवीय पुल से वाराणसी में वाहनों की एंट्री रोक दी गई थी।

इसके चलते भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई। ऐसे में लोग शासन प्रशासन को कोसते हुए नज़र आएं।

मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर वाहनों को सूजाबाद पुलिस चौकी के पास रोक दिया गया था। उन्हें रामनगर के रास्ते भेजा जाने लगा। इससे जाम लग गया।

देखते ही देखते भीषण जाम लगा गया और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम बढ़ते-बढ़ते 7 किलोमीटर तक पहुंच गया। जाम में निजी वाहनों के साथ ही स्कूल बसें भी फंसी रही।

रात 10:00 बजे तक चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रही। ऐसे में वाहन चालकों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से चलते स्कूली बच्चे भी कई घंटे लेट अपने घर पहुंचे।

वहीं कहीं अभिभावक अपने बच्चों को स्कूली वाहनों से निकाल कर पैदल ही घर ले गए।

यह भी पढ़ें – कटका में कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित