दोहरे हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

पुलिस ने 5 घंटे में 6 अपराधियों का एनकाउंटर किया।

मुकेश कुमार  (एडिटर क्राइम इन चीफ)TV9 भारत समाचार  जौनपुर (उत्तर प्रदेश)।  जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश से मुठभेड़ की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया गया है कि चाऊमीन की दुकान चलाने वाले दो सगे भाइयों को सरेआम मौत के घाट उतार कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ के बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में पैरों में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, कत्ल में इस्तेमाल चाकू समेत नगदी रुपए बरामद किया है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का अनपूरक बजट, सदन में बोले : अखिलेश यादव

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतासराय कस्बा निवासी फूलचंद प्रजापति के दो पुत्र अजय प्रजापति और अंकित प्रजापति खुटहन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास चाऊमीन की दुकान चलाते थे। मंगलवार की रात तकरीबन 9:00 बजे वहां से एक बारात गुजर रही थी। जिसमें लोग शराब के नशे में चूर होकर नाचते गाते जा रहे थे।

बताया जा रहा है ,कि इस समय कुछ बाराती अजय और अंकित की दुकान पर पहुंचे और शराब पीने की तैयारी करने लगे। दोनों भाइयों ने मना किया तो बाराती अढ़ गए और जबरदस्ती करने लगे। कुछ ही देर में बात बिगड़ गई और उन बारातियों ने चाकू से दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया। शराबी बारातियों ने दोनों भाइयों को चाकू से गोद डाला।

दोनों भाई बुरी तरह घायल होकर वहीं अचेत हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल परीजनों को सूचना दी और दोनों भाइयों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी और हमलावर की तलाश में छूट गई।

एनकांउटर मैन एसपी संजय पाल शर्मा के निर्देशानुसार बताया गया है कि वारदात के 5 घंटे के अंदर शाहगंज सर्किल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चाऊमीन की दुकान चलाने वाले अजय और अंकित प्रजापति की मामूली विवाद में चाऊमीन खाने को लेकर बदमाशों ने सरेआम चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

शराब के नशे में धुत बदमाश दुकान पर पहुंचे, जिसमें से एक को उल्टी हो गई और चाउमिन की मांग की। इस दौरान बदमाश को इतना नागबारा लगा और दुकान वालों को ही चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सभी भाग निकले।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बारात जाते समय कुछ लोग एक चाऊमीन की दुकान पर पहुंचे दुकान पर दो सगे भाई अजय प्रजापति 23 वर्ष, दूसरा अंकित प्रजापति 20 वर्ष पुत्र फूलचंद प्रजापति चलाते थे। इन्होंने दुकान बंद करने की बात कही तो उसी दुकान पर कुछ लोग पहुंचे और जबरदस्ती शराब पीने की बात करने लगे।

जब मना किया तो साथियों ने दोनों भाइयों को चाकू से गोद डाला। चाकू लगने से दोनों सगे भाई गिर कर वही अचेत हो गए। दोनों को स्थानीय लोग एवं परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल पहचाया जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों भाइयों की हत्या की घटना से इलाके में हड़प्पा मच गया है।

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सूचना पर पहुंचे एसपी अजय पाल शर्मा ने हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिया पुलिस ने वारदात के 5 घंटे के अंदर ही सभी हत्यारों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए हैं।

गिरफ्तार किए गए बदमाश सभी खेतासराय थाने के मनेच्छा गांव के निवासी हैं। बदमाशों के नाम मुकेश बिन्द पुत्र रामसूरत बिन्दास, निशु बिन्द पुत्र तीर्थ बिन्द, सतीश बिंद पुत्र अवधेश बिन्द, विवेक बिन्द पुत्र जयराम बिन्द, जगदीश उर्फ राम सिंह बिन्द पुत्र ललित बिन्दास, अमरजीत पुत्र हरी लाल बिंद। एसपी अजय पाल शर्मा ने मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली शाहगंज सर्किल पुलिस को ₹10000 इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का अनपूरक बजट, सदन में बोले : अखिलेश यादव