दो डंफ़र ट्रकों के आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई ,ट्रकों में लगी भीषण आग।
ब्रिगेड मौके पर पहुंची, इसके बाद दोनों ट्रकों में लगी आग को बुझाया गया, लेकिन अब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी थी। इधर हादसे की वजह से हाईवे पर कई किलोमीटर जाम लग गया था।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार रायबरेली (उत्तर प्रदेश)। फतेहपुर बॉर्डर पर लखनऊ बांदा हाईवे पर देर रात करीब 1:00 बजे भीषण आग का हादसा हुआ। जिसमें दो डंफ़र ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, रफ्तार इतनी थी की हादसे के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। एक डंफ़र ट्रक में ड्राइवर क्लीनर फंस गए।
यह भी पढ़ें – छठ पूजा- रानी के पोखरा घाट पर स्थापित छठ पिंडी की हुई साफ सफाई एवं पेंटिंग, नगर पंचायत अध्यक्ष ने लिया जायजा
जिससे उन दोनों की मौके पर जलकर मौत हो गई। जबकि दूसरे डंफ़र ट्रक के ड्राइवर क्लीनर मौके से गायब हो गए। हादसे के बाद फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौक पर पहुंची। इसके बाद दोनों ट्रकों में लगी आग को बुझाया गया लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी थी। उधर हादसे की वजह से हाईवे पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया था।
यह भी पढ़ें – भीम आर्मी और पुलिस के बीच झड़प, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल।
रायबरेली और फतेहपुर दोनों जिलों की पुलिस ने कड़ी मस्क्कत के बाद जले ट्रकों को हाईवे से हटवा कर जाम को खुलावाया। फिलहाल अभी पूरी तरीके से जलने की वजह से दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और ना ही ट्रक की पहचान हुई है घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जटी हुई है, मामला सरेनी क्षेत्र के गेगासो पुल का है। यह दुर्घटना काफी गंभीर और खतरनाक हुई है। जिसकी जांच अभी पुलिस द्वारा की जा रही है।