होली पर सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर डीएम-एसपी की समीक्षा बैठक

त्योहार के मद्देनजर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। होली और अन्य आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से मनाने के लिए मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ साफ-सफाई, जलापूर्ति और विद्युत आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय किसान मेला में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की अनूठी कलाकृति बनी आकर्षण

होलिका दहन स्थलों की सुरक्षा के निर्देश

DM-SP review meeting regarding security and arrangement on Holi
फोटो : बहराइच के कलेक्ट्रेट सभागार में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा करती जिलाधिकारी मोनिका रानी

डीएम ने अधिकारियों से कहा कि होलिका दहन स्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। खासतौर पर, उन स्थानों पर जहां ऊपर से बिजली के तार गुजरते हैं, उनकी स्थिति की जांच कराई जाए और जर्जर तारों को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, पानी और बिजली की व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके साथ ही, जिन कर्मचारियों की ड्यूटी इन स्थलों पर लगाई गई है, उनके नाम और मोबाइल नंबर की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि अधिकारी उनसे समय-समय पर संपर्क बनाए रख सकें।

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अलर्ट मोड के निर्देश

होली के दौरान दुर्घटनाओं और जलने के मामलों की संभावना को देखते हुए डीएम ने चिकित्सा विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, सीएचसी और पीएचसी केंद्रों में डॉक्टरों व स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही, सभी एंबुलेंस को जीवन रक्षक दवाओं और उपकरणों से लैस कर अलर्ट मोड में रखा जाए।

अग्निशमन और सुरक्षा उपायों पर जोर

डीएम ने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया कि उनकी गाड़ियां पानी और अन्य संसाधनों से पूरी तरह लैस रहें, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अपने वाहनों में डंडे, हेलमेट और ध्वनि विस्तारक यंत्र रखने के निर्देश भी दिए गए, जिससे किसी अप्रिय घटना की स्थिति में प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता

बैठक में पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान जिले में “गुड पुलिसिंग” की व्यवस्था लागू की जाएगी। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जाएगी, ताकि अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं को फैलने से रोका जा सके।

जहां दो या अधिक समुदायों के धार्मिक स्थल पास-पास हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतने और लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही, धार्मिक स्थलों, होलिका दहन स्थलों, घाटों और शोभायात्रा मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा गया।

मरीमाता मेले की तैयारियों पर चर्चा

बैठक के अंत में डीएम और एसपी ने होली के एक दिन बाद मरीमाता मंदिर पर लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं को लेकर भी समीक्षा की। चिकित्सा विभाग, नगर पालिका और पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि मेले के दौरान सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी जाए।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीआरओ देवेंद्र पाल सिंह, सीएमओ डॉ. संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम, ईओ, डीएसओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय किसान मेला में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की अनूठी कलाकृति बनी आकर्षण