डीएम ने अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर सील करने के दिए निर्देश।

अल्ट्रासाउंड पर की जाने वाले कार्यवाही केवल कागजों में ना रहे मौके पर भी कार्य देखना चाहिए। उन्होंने कहा है की टीम अभियान चलाकर कार्य करें एनफोर्समेंट नहीं कराया जा रहा है। बिना रजिस्ट्रेशन के बहुत सेंटर जनपद में चल रहे हैं और वह लोग भ्रूण लिंग परीक्षण का कार्य कर रहे हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV9 भारत समाचार ….अमरोहा (उत्तर प्रदेश)।

अमरोहा जिलाधिकारी निधि गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में पीसीपी एनडीटी की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी से कितने अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत हैं? कितने अवैध रूप से संचालित हैं? जो अवैध रूप से चल रहे हैं। अभी तक क्या कार्यवाही की गई है? अनेक जानकारियां ली गई है।

यह भी पढ़ें – धामपुर में पुलिस ने मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी का किया खुलासा।

जिलाधिकारी ने कहा है कि कार्यवाही ज़रूरत है लगातार शिकायतें मिल रही है एनफोर्समेंट बढ़ाया जाएं। जो अवैध पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं उनका अभियान चलाकर सील कराया जाएं। जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी स्थिति में प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण करने वाले संचालकों को बख्शा नहीं जाएगा। उनकेेेे साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। और कहा कि गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज़ पंजीकृत होना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि केवल सील करने में केवल शूटर को ही सील ना किया जाए मशीन को भी सील करें। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड पर की जाने वाली कार्यवाही केवल कागजों में ही ना रहे मौके पर भी कार्य देखना चाहिए। टीम अभियान चलाकर कार्य करें एनफोर्समेंट नहीं कराया जा रहा है। बिना रजिस्ट्रेशन के बहुत सेंटर जनपद में चल रहे हैं।

वह लोग भ्रूण लिंग परीक्षण का कार्य कर रहे हैं। उन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो इस बैठक में परमिशन दी जा रही है, पीसीपीएनडीटी नोडल इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे। सभी शासनादेश को फॉलो किया गया है। सभी नियम निर्देश का पालन कर रहे हैं। बैठक में परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप, मुख्यचिकित्सा अधिकारी सत्यपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें – हर खरीदी केंद्र में पर्याप्त मात्रा में बारदाने तत्काल उपलब्ध कराएं ,कलेक्टर, बारदाना की कमी से उपार्जन बाधित हुआ तो होगी कार्यवाही।