डीएम अंकित अग्रवाल ने सभी शुगर मिल को दिए निर्देश।

ऐसे वाहन जिनका टैक्स जमा नहीं कराया गया है तथा बीमा एवं फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं है, उनकी गाना तौल करें शुगर मिल।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। बिजनौर 24 अक्टूबर, 2024 – जिलाधिकारी अंकित कुमार ने सभी चीनी मिलों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए बड़े ट्रांलो द्वारा गाना परिवहन ना कराए और उनकी टोल न करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ऐसे वाहन जिनका टेक जमा नहीं कराया गया है तथा बीमा एवं फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं है उनकी गन्ना तौल ना करें। उन्होंने चीनी प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा है कि गाना परिवहन करने वाले वाहनों के आगे सफेद तथा साइड में पीली लाइट और पीछे लाल सिल्की रिफिलेक्टर अनिवार्य रूप से लगवाएं ताकि दुर्घटना की संभावना न रहे।

यह भी पढ़ें – देश की 131 क्षत्रिय बाहुल्य लोकसभा सीटों का परिसीमन कब होगा: राघवेंद्र सिंह राजू

उन्होंने विगत माह की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के मानक पूरे करें एवं हाईवे पर बनने वाले कट को तत्काल बंद करना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज शाम 4:00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में सड़क सुरक्षा से संबन्धित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना एक गंभीर विषय है, इस पर नियंत्रण के लिए सड़क, परिवहन ,पुलिस सहित सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने सर्दी के पैसेंजर नेशनल एवं स्टेट हाईवे से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की कोहरे / धुंध में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सड़क किनारे पर रिफिलेक्टिव सफेद पट्टी बनवाएं और आवश्यकता के अनुसार साइनेज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कॉलेजों में रोड सेफ्टी क्लब बनाए गए है, उनके अंतर्गत आयोजित होने वाले बड़े कार्यक्रमों में परिवहन एवं रोड सेफ्टी से संबंधित अधिकारियोंको जरूर बुलाएं और सड़क दुर्घटना बचाव एवं नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए उनके द्वारा व्याख्यान करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें – दिवाली से पहले सोना 80 हजार के पार, चांदी 8 दिन में 7100 रूपए हुई। देखे अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस।

उन्होंने निर्देश दिए कि बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के ड्राइविंग करने वालें वाहनों का चालान करें और उनके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाएं।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोकनिवि, अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे, ए आरटीओ ,परिवहन, ट्रैफिक गन्ना, विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।