जिला सतर्कता समिति की बैठक: राशन वितरण की निगरानी होगी और पुख्ता, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सतर्कता समिति की बैठक

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी
बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सतर्कता समिति की बैठक जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राशन वितरण, ई-केवाईसी प्रगति और अन्नपूर्णा भवन निर्माण की समीक्षा की गई। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि उचित दर की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण की सख्त निगरानी की जाए। नोडल अधिकारी खाद्यान्न की जांच करेंगे और फिर राशन कार्ड धारकों को वितरण होगा।

यह भी पढ़ें : हर्षोल्लास से मनाया गया शारदा गोष्ठी, विद्यालय के वार्षिकोत्सव में भी नन्हे मुन्हों ने दिखाया दमखम

डीएम ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर महीने राशन वितरण के बाद प्रमाण-पत्र तहसील स्तर पर एकत्र किए जाएं और एसडीएम उनकी समीक्षा करें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हर पात्र को उसका हक मिले और कोई गड़बड़ी न हो।

ई-केवाईसी में जिले की स्थिति कमजोर, डीएम ने दिए सुधार के निर्देश

District Vigilance Committee meeting: Ration distribution will be monitored and strong, DM gave strict instructionबैठक में ई-केवाईसी प्रगति की भी समीक्षा की गई। अब तक 73.84 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन जनपद प्रदेश में 50वें स्थान पर है। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी और उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि आधार अपडेशन सेंटरों का नियमित निरीक्षण किया जाए और ज्यादा से ज्यादा राशनकार्ड धारकों का ई-केवाईसी जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।

अन्नपूर्णा भवन निर्माण पर जोर

बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-24 के 55 अन्नपूर्णा भवन और वर्ष 2024-25 के तहत 01 भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। अन्य स्थानों पर भूमि चिन्हांकन कर निर्माण कार्य जारी है। डीएम ने निर्देश दिया कि जहां विवाद के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है, वहां संबंधित एसडीएम और बीडीओ विवाद के समाधान के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करें।

निलंबित उचित दर दुकानों पर जल्द होगा निर्णय

बैठक में पाया गया कि जिले की 12 उचित दर की दुकानें निलंबित हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि इनके संबंध में अंतिम निर्णय एक सप्ताह के भीतर लिया जाए। साथ ही, रिक्त उचित दर दुकानों पर नए कोटेदारों की नियुक्ति के लिए संबंधित एसडीएम और बीडीओ को पत्र भेजकर एक महीने के भीतर चयन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, नगर पालिका ईओ प्रमिता सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : हर्षोल्लास से मनाया गया शारदा गोष्ठी, विद्यालय के वार्षिकोत्सव में भी नन्हे मुन्हों ने दिखाया दमखम