आयुष महानिदेशक का बहराइच दौरा: आयुष सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने पर जोर
बहराइच में आयुष सेवाओं की समीक्षा और सुधार
रिपोर्ट : गोरख नाथ दुबे
बहराइच। प्रदेश के आयुष महानिदेशक, मानवेन्द्र सिंह, ने बहराइच जिले का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने भवन और परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव का जायजा लिया। साथ ही, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आयुष पद्धति को आमजन तक पहुँचाया जाए।
चिकित्सकों की समस्याओं को सुन किया समाधान
बैठक के दौरान, महानिदेशक ने चिकित्सकों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुना और उनके नियमानुसार निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी मरीजों को शासन की मंशा के अनुरूप चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ और उन्हें विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण
महानिदेशक सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय आयुर्वेदिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जिला होम्योपैथिक कार्यालय, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुण्डासर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर गण्डारा, और राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भकला का निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने संबंधित अधिकारियों और चिकित्साधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि सभी मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान की जाएँ।
विधायक से हुई शिष्टाचार भेंट
निरीक्षण भवन में, महानिदेशक ने पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में, उन्होंने 50 बेड वाले चिकित्सालय के संबंध में चर्चा की और इसके शीघ्र क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर, आयुष विभाग के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. यूसुफ अली अंसारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष मिशन डॉ. प्रभात कुमार मिश्र, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना, डॉ. राजेश, डॉ. सुधीर, डॉ. आंतरिक्ष बैशवार, डॉ. पुनीत चौधरी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विक्रम, और धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।