धूम-धाम से मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस समारोह, सात्विक संस्था ने बच्चों को किया सम्मानित।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बचपन डे केयर सेंटर के छोटे-छोटे मासूम दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर और अद्भुत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप जलाकर लिया गया। सात्विक संस्था के सचिव मोहम्मद अफ़ज़ल अपने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय कुमार श्रीवास्तव उप निर्देशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज मंडल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार ……प्रयागराज…….
3 दिसंबर को पूरे विश्व में दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस अवसर पर सात्विक संस्था के सहयोग से बचपन डे केयर सेंटर द्वारा आयोजित विश्व दिव्यांग दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से राजकीय दृष्टि बाधित छात्रावास की कैंपस, प्रयागराज में मनाया गया।
इस रंगा-रंग कार्यक्रम में सात्विक संस्था ने दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया। विश्व दिव्यांग दिवस प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है। वर्ष 1976 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा विकलांग जनों के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में वर्ष 1981 को घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें – थाना फुगाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री जब्त करते हुए, 2 शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार।
विकलांग दिवस विकलांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता हैं। इसका उद्देश्य समाज सभी क्षेत्रों में विकलांग लोगों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलू में विकलांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बचपन डे केयर सेंटर के छोटे-छोटे मासूम दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर और अद्भुत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप जलाकर लिया गया समारोह में बच्चों ने ग्रुप डांस, रंगोली, आर्ट और फैंसी ड्रेस, छू के पहचानो, सुई धागा अगर हम जैसे प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपनी-अपनी प्रस्तुति से सभी लोगों का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें – थाना फुगाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री जब्त करते हुए, 2 शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार।
सात्विक संस्था के सचिव मोहम्मद अफ़ज़ल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय कुमार श्रीवास्तव उपनिवेशन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज मंडल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अशोक कुमार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रयागराज विशिष्ट अतिथि कोमिल द्विवेदी पिछड़ा वर्ग विभाग अधिकारी को सात्विक संस्था के सचिव मोहम्मद अफ़ज़ल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, छात्र, बचपन डे केयर सेंटर की सभी शिक्षक और सात्विक संस्था की पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहें।