धनंजय सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर जन एकता यात्रा निकाल कर 2024 के चुनाव के पहले दिखायी अपनी ताकत 

हाथो में तिरंगा लिए हुए कदम से कदम मिला कर चलते हुए लोग सरदार पटेल अमर रहें धनंजय सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनके साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे थे 

जौनपुर । सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन एकता यात्रा निकाली। इस दौरान उनके साथ इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। यह यात्रा मोहम्मद हसन कालेज से कलेक्ट्रेरेट परिसर तक पहुंची। जहां उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैहाथो में तिरंगा लिए हुए कदम से कदम मिला कर चलते हुए लोग सरदार पटेल अमर रहें धनंजय सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनके साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे थे नाती से आम जन सहमे हुए लग रहे थे धनंजय सिंह के साथ कदम से कदम मिला कर हाथो में तिरंगा लिए लोग सरदार पटेल अमर रहे के नारे लगा रहे थे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती है ऐसे में ये जन एकता यात्रा निकाल कर लोगों में एकता बनाए रखने का संदेश देने का काम किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा की चुनावी माहौल से इसे ना जोड़ा जाए। 500 से अधिक रियासतों को सरदार वल्लभभाई पटेल ने एक तिरंगे के नीचे जोड़ा था पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जन एकता यात्रा के माध्यम से अपनी ताक़त दिखाने का प्रयास किया है।जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है की 2024 लोकसभा के पहले सरदार पटेल के जयंती के माध्यम से उन्होंने अपनी ताकत का अहसास करा दिया है जदयू प्रदेश में महागठबंधन की तरफ से 4 से 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिनमें वह जौनपुर सदर सीट से दावेदारी कर रहे हैं।