धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी व नहटौर थाना प्रभारी ने सुनी समस्याएं और किया निस्तारण
पुलिस का महत्वपूर्ण कर्मचारी बीट सिपाही और प्रशासन का महत्वपूर्ण कर्मचारी लेखपाल होता है। :- पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार धामपुर (बिजनौर)। आज समाधान थाना दिवस के अवसर पर थाना नहटौर परिसर में समाधान दिवस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर भारत सोनकर व नहटौर थाना प्रभारी सुशील कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने राजस्व कर्मियों तथा अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को निर्देशित कर कहा कि पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें।
यह भी पढ़ें : जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह तीव्र भावना के आधार पर कर रहे काम
इसके बाद उन्होंने थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके उचित तथा निष्पक्ष निस्तारण के लिए निर्देश भी दिये तथा आने वाले पीड़ितों से बात कर उनके कुछ प्रार्थना पत्रों का निस्तारण भी किया । वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर भारत सोनकर ने कहा कि पुलिस का महत्वपूर्ण कर्मचारी बीट सिपाही होता है और प्रशासन का महत्वपूर्ण कर्मचारी लेखपाल होता है। यह दोनों जनता के बीच
रहते हुए क्षेत्रवार धरातल पर काम करते हैं। इनको समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए। जिससे समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हो सके।
यह भी पढ़ें : जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह तीव्र भावना के आधार पर कर रहे काम