धामपुर में पुलिस ने मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी का किया खुलासा।
थाना रेहड़ क्षेत्र के बड़ीगढ़ चौराहे पर एक मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोर ने नकाब लगाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने अज्ञात चोर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार रेहड़ क्षेत्र (धामपुर )।
रेहड़ क्षेत्र में 5 दिन पूर्व मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के आरोपी सुहैल को गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के निशान देही पर 26 मोबाइल फ़ोन, और 25 सौ रुपये की नगदी सहित अन्य सामान भी बरामद किया हैं।
यह भी पढ़ें – 30 साल के पहलवान की दंड बैठक मारते हुए जिम में हुई मौत, 1 सप्ताह में होने वाली थी शादी।
थाना रेहड़ क्षेत्र के बड़ीगढ़ चौराहे पर एक मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोर ने नकाब लगाकर लाखों की चोरी की घटना को जवाब दिया था। पुलिस ने अज्ञात चोर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कर जहां शुरू कर दी थी।
थाना रेहड़ पुलिस द्वारा आरोपी सोनू और सुहैल पुत्र शमीम अहमद निवासी मोहल्ला डूडा कॉलोनी अफजलगढ़ को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस ने सोनू की निशान देही पर चोरी किए गए 26 मोबाइल फ़ोन, 4 स्मार्ट वॉच, 4 ईयर बर्ड, 2 चार्जर, 2 आईपैड, 2500 रुपये, एक चांदी का सिक्का आदि सामान बरामद किया हैं।
आरोपी सोनू उर्फ सुहैल ने पुलिस को पूछताछ पर बताया है कि उसने दिनांक 30 नवंबर को दिन में रखीकर बड़ीगढ़ मैं स्थित एक मोबाइल की दुकान की पीछे से दीवार काट कर मोबाइलों की चोरी की थी। जिसमें 5000 रुपये भी मिले थे।
वह करीब 2 महीने पहले ग्राम भक्ति वाला में शिव मंदिर में रखा दान पत्र चोरी किया था। जिसमें से पैसे व चांदी का सिक्का निकाल कर दान पत्र वहीं फेंक दिया था।
यह भी पढ़ें – 12 साल से ज़्यादा पुरानी स्कूल बसों पर बैन, ऑटो रिक्शा में बैठ सकेंगे ड्राइवर सहित केवल चार लोग।