धान की खरीद में नाकामी छुपाने के लिए पंजाब सरकार केंद्र पर मढ़ रही है, दोष सियाग।
पंजाब सरकार धान की खरीद करने में बुरी तरह फिसड्डी साबित हुई, तथा पंजाब सरकार अभी नाकामी छुपाने के लिए अब सारा दोष केंद्र सरकार पर मढ़ रही है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार अबोहर (पंजाब)। 4 अक्टूबर भाजपा के खुइआं सर्वर मॉडल प्रभाव तथा अग्रणी किसान नेता सुशील सियाग डिंगा वाली आम आदमी पार्टी की सरकार पर धान के खरीद में किसानों को हो रही दुर्गति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के पंजाब सरकार धान की खरीद करने में बुरी तरह फिसड्डी साबित हुई है। पंजाब सरकार अपने नाकामी छुपाने के लिए अब सारा दोष केंद्र सरकार पर मढ़ रही है। जब क्या हकीकत तो यह है कि आप सरकार धान के सीजन से पूर्व सभी जरूरी प्रबंध करने में बुरी तरह असफल रही है।
यह भी पढ़ें – बच्ची से रेप हत्या करने वाले को फांसी की सजा, 8 साल की मासूम के टुकड़े कर थैली में भर दिए।
सियाग मैं कहां है कि केंद्र सरकार ने धान की खरीद के लिए 44000 करोड़ रुपए की लिमिट पंजाब सरकार को जारी कर दी है। पंजाब सरकार के खरीद प्रबंधों के अंदर इतनी ज्यादा कमी है कि वह धान की लिफ्टिंग ही नहीं कर पा रही है। यहां तक के बारदाना के टेंडर भी सही समय पर नहीं लग पा रहे हैं। सियाग ने धान की तुलाई पर 8 से 12 प्रतिशत की जो बड़ी काट लगाई जा रही है। उसको किसानों के साथ बड़ी ज्यादती और और धक्काशाही बताते हुए इस बड़ी कैट की तुलना मुगलकालीन जजिया टैक्स से की है। किसानों की खून पसीने की कमाई को दोनों हाथों से लूटी जा रही है।
सियाग ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह जजिया टैक्स प्रशासन और सत्ताधारियों की मिलीभगत से लग रहा है। मोटी रकम की बंदरबांट की जा रही है। जिसकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। सियाग ने कहा कि सरकार का आधा से ज्यादा समय बीतने के बावजूद अभी तक मार्केट कमेटी अबोहर का अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें – फर्जी जीएसटी गिरोह से रकम मांगने का ऑडियो वायरल, सिपाही लाइन हाजिर
सियाग ने कृषि मंत्री गुरमीत सिंह से तुरंत प्रभाव से मार्केट कमेटी अबोहर का अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की है। ताकि किसान ,मजदूर व्यापार की समस्याओं को हल कराने के लिए अध्यक्ष के पास जाकर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकें। सियाग ने कहा है कि बीते गेहूं के सीजन के समय हुई ₹5 बोरी की लिफ्टिंग के रेट की तर्ज पर अब धान की खरीद के सीजन में दाना मंडी अबोहर को लूट मंडी बना दिया गया है।
किसानों के ऊपर दूरी मारा मारी जा रही है। एक तो उनका आर्थिक घाटा उठाना पड़ रहा है। तथा दूसरा उनको करीब दो दो सप्ताह दाना मंडी में खजल खुआर होना पड़ रह है। सियाग ने पंजाब सरकार से धान की खरीद में पारदर्शिता लाने तथा धन की खरीद जल्द से जल्द कर किसानों की लूट बंद करने की मांग की है।