देवास में एएसआई पर सरिया से हमला, ढाबा संचालक ने सिर में कांच की बरनी फोड़ने की कोशिश।

पुलिस के अनुसार एएसआई जज सिंह अरोरा शासकीय कार्य से देवास गए थे। वापसी में थाने आते समय मोबाइल फ़ोन पर सूचना मिलेगी वरिष्ठ अधिकारी का आदेश है कि शराब दुकान एवं उसके आस-पास चल रहे हैं। अवैध अहितों की जांच की जाएं। इसके बाद अरोरा अपने वाहन चालक अंकित सोलंकी के साथ बाईपास के पत्र की दुकान सामने स्थित ढाबा पहुंचे।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार देवास (मध्य प्रदेश )।

शनिवार रात ढाबे पर अवैध गतिविधियों की जांच करने पहुंचे एएसआई पर ढाबा संचालक व उसके साथियों ने हमला कर दिया। ढाबा संचालक सहित तीन आरोपी तो पर शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में केस दर्ज़ किया गया है। ढाबे की जांच करने पहुंचे ASI. पुलिस के अनुसार, एएसआई जज सिंह अरोरा शासकीय कार्य से देवास गए थे। वापसी मैं थाने आते समय मोबाइल फोन पर सूचना मिली थी कि शराब दुकान व उसके अवैध अहातों की जांच की जाए।

यह भी पढ़ें – एक बार मुस्लिम देश में शुरू हुई जंग, पूरे शहर पर आतंकियों का कब्जा।

इसके बाद अरोरा अपने वाहन चालक अंकित सोलंकी के साथ बाईपास के पास शराब दुकान के सामने स्थित ढाबा पहुंचे। यहां ढाबा संचालक सुरेश बरगुंडा, उसके साथी सचिन बरगुंडा, राज बगानिया ने एएसआई से गाली-गलौज करते हुए कहा कि “तू हमारे ढाबे में कैसे चेक करने आ गया?”

इस दौरान ढाबे के अंदर से सुरेश सरिया निकालकर मारपीट करते हुए बोला ” पुलिस वाले बहुत परेशान कर रहे हैं, आज सरदार को बता दो फिर कोई पुलिस वाला इधर नहीं आएगा” तीनों ने हमला कर दिया। सचिन ने एएसआई की पगड़ी खींचकर ज़मीन पर गिरा दी। उन्हें ज़मीन पर पलट दिया।

सचिन ने दुकान में रखी कांच की बरनी उठाकर एएसआई के ऊपर मारी जिससे वह बच गए। लात, घूंसों व लोहे की सरिया से मारपीट की गई। चालक सोलंकी बीच बचाव करने आया तो उसे भी आरोपित मारने दौड़े। हमले में एएसआई के दोनों पैर, पीठ में व चेहरे पर चोट आई है। जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एएसआई पर हमला करने वाले तीन आरोपितों पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, गाली – गलौज, की धाराओं में केस दर्ज़ कर राउंड अप किया गया है। डॉक्टर की रिपोर्ट मिलने पर धाराओं में बढ़ोतरी हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें – सामूहिक विवाह योजना सामाजिक समता का प्रतीक के साथ समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर कुठाराघात : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ