श्री शत चंडी महायज्ञ के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली अद्भुत झाँकियों के साथ कलश यात्रा
महायज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए आयोध्या से रामलीला का भी आयोजन किया गया है।
मुकेश कुमार साहनी, ज़िला क्राइम रिपोर्टर :महराजगंज। ठूठीबारी प्राचीन काली मन्दिर पर 9 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाले श्री शत चंडी महायज्ञ के लिए मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में करीब हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु अपने सर पर कलश लेकर चल रहे थे। साथ ही कलश शोभा यात्रा घोड़ा, रथ, झाखीया,गाजा बाजा भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें :दहेज के लिए ससुराली जनों ने विवाहिता को मारपीट कर निकला घर से
कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु यज्ञ स्थल से पैदल चलकर पुरे नगर का शोभा बढ़ाते हुए नारायणी नदी के पावन जल को वैदिक ब्राह्मणों की टीम के मंत्रोचारण के साथ श्रद्धालुओं ने ध्यान,पूजन,संकल्प करने के बाद अपने कलश में जल भरा।
गगनभेदी जयकारा के साथ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु ठूठीबारी पुरा कस्बे होते हुए यज्ञस्थल पर पहुंचें एवं कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष अरुण निगम ने बताया कि महायज्ञ में प्रवचन करने के पं दिनेश आचार्य जी के टीम लिए विभिन्न जगहों से संत महात्मा का आगमन हो चुका है। महायज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए आयोध्या से रामलीला का भी आयोजन किया गया ।
जिसके लिए रामलीला पार्टी भी आ चुकी है। इस पावन अवसर पर स्थानीय पुलिस फोर्स के देख रेख मे महायज्ञ में जगदीश कुशवाह,अवधेश ,विनोद, अजय निगम अमर निगम, राहुल प्रजापति, बिपलव,मोहन, अजय , दुर्गा प्रसाद, चंदशेखर निगम, शिवशंकर, रमेश, उमाकांत, राजू, एवं समस्त ग्रामवासियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
यह भी पढ़ें :दहेज के लिए ससुराली जनों ने विवाहिता को मारपीट कर निकला घर से