देवबंद में बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला बंधक बनाकर पीटा।

ऊर्जा निगम के अधिकारी कोतवाली पहुंचे और हमलावरों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है। एसडीओ अभिषेक सिंह के मुताबिक, भीड़ में शामिल लोग लाठी -डंडा लेकर उनके साथ जमकर मार-पीट कर रहे थे। हमले में एसडीओ के पैर और हाथ में चोट आई है। एसडीओ का आरोप है कि जब वह कोतवाली पहुंचे तो पुलिस द्वारा जांच की बात कहते हुए उन्हें थाने से वापस कर दिया गया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार देवबंद (उत्तर प्रदेश )।

देवबंद क्षेत्र के गांव महतौली में चेकिंग करने गई ऊर्जा निगम की टीम पर ग्रामीण ने हमला कर दिया। हमले के दौरान ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के एसडीओ और अभियंता की जमकर पिटाई की। 

ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने गांव में स्थित एक मकान में घुसकर स्वयं को कमरे में बंद कर लिया। लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीण लत डंडे लेकर उनके पीछे लग रहे हैं।

हंगामा और मार-पीट की सूचना मिलते ही गांव पहुंचें गांव निगम के अधिकारियों ने बामुश्किल ऊर्जा निगम के अधिकारियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद  ऊर्जा निगम  के अधिकारी कोतवाली पहुंचे और हमलावरों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है।

एसडीओ अभिषेक सिंह के मुताबिक, भीड़ में शामिल लोग लाठी डंडा लेकर उनके साथ जमकर मारपीट कर रहे थे। हमले में एसडीओ के पैर और हाथ में चोट आई है। एसडीओ का आरोप है कि जब वह कोतवाली पहुंचे तो पुलिस द्वारा जांच की बात कहते हुए उन्हें थाने से वापस कर दिया गया। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री से पूरे मामले में कार्यवाही की मांग की है।

एसडीओ अभिषेक सिंह का कहना है कि बीते एक सप्ताह में यह ऊर्जा निगम पर देवबंद में दूसरा हमला है। एक सप्ताह पहले देवबंद के ही गांव रणखंडी में भी जब वह कोल्हू पर चेकिंग के लिए गए थे तब भी उनके ऊपर हमला हुआ था।

यह भी पढ़ें – मुकेश अंबानी के Jio के टॉप 5 रिचार्ज प्लान, 2025 में दिलाएंगे फ़ायदा जिओ यूजर्स है और आपका भी रिचार्ज प्लान साल के एंड में खत्म हो गया?