देशभर से एक लाख क्विंटल फूल पहुंचा अयोध्या, दुल्हन की तरह सज रही है रामनगरी।
रामनगरी इस समय पुष्प वाटिका की तरह लग रही है, हर तरफ रंग-बिरंगे फूल ही दिखाई दे रहे हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV9 भारत समाचार अयोध्या (उत्तर प्रदेश)। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान जारी है। देश में राम भक्ती की ऐसी जबरदस्त हवा चली है, कि शहर और गांव रामनगरी बन गया है।
यह भी पढ़ें : निमंत्रण के बाद भी नहीं मिलेगा राम मंदिर में प्रवेश, जाने कैसे मिलेगी राम मंदिर मे एंट्री
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रामलीला का मंचन जारी है। तो रामनगरी अयोध्या पहुंचे लाखों राम भक्त रामलला की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। देश भर से एक लाख क्विंटल फुल रामनगरी पहुंच चुका है। इन फूलों से रामनगरी को सजाया जाएगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पुराने किले में रामलीला का मंचन शुरू हो चुका है। भारत सरकार की तरफ से आयोजित की गई इस रामलीला में विदेश से आए कलाकार मंचन कर रहे हैं। गुरुवार को देश के कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया। शुक्रवार को इंडोनेशिया और मलेशिया के कलाकार मंचन करेंगे।
रामलला के स्वागत के लिए देशभर से 1लाख क्विंटल फुल रामनगरी अयोध्या पहुंचा है। रामनगरी इस समय पुष्प वाटिका की तरह लग रही है। हर तरफ रंग-बिरंगे फूल ही दिखाई दे रहे हैं। महिलाएं भगवान राम के भजन गुनगुना रही हैं। और साधु संत शंखनाद कर रहे हैं।
भोपाल का डमरू दल भी रामनगरी अयोध्या के लिए रवाना हो चुका है। इस दल में 108 लोग हैं जो 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने डमरू की ध्वनि से रामलला का स्वागत करेंगे। रामनगरी अयोध्या रवाना होने से पहले यह डमरू भोपाल में गूंजे।
उत्सव की तैयारी रामनगरी अयोध्या में हो रही है। तो देशभर से रामनगरी के लिए सौगातें भेजी जा रही है। गुरुवार को जयपुर से प्रसाद के लगभग 1 लाख पैकेट रामनगरी अयोध्या भेजे गए हैं। जयपुर से भेजे गए लड्डू के इस खास पैकेट को विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने तैयार करवाया है।
जयपुर के अलावा राजस्थान के दौषा के मेहंदीपुर बालाजी से राज्यपाल कलराज मिश्र ने 3 लाख देसी घी के लड्डुओं को गाड़ियों मे सवार कर हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल ने कहा कि मैं भी राम मंदिर के आंदोलन का हिस्सा था, और मुझे भरोसा था कि एक दिन भव्य राम मंदिर बनेगा।
यह भी पढ़ें : निमंत्रण के बाद भी नहीं मिलेगा राम मंदिर में प्रवेश, जाने कैसे मिलेगी राम मंदिर मे एंट्री