उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर निजी हॉस्पिटल को किया सील ,खबर का दिखा असर
निजी हॉस्पिटल में भर्ती 5 पांच मरीजों में से स्वेच्छा से चार मरीजों को सीएचसी कप्तानगंज और एक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया
रामकुमार सिंह ,कप्तानगंज/कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के उप जिलाधिकारी कप्तानगंज के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को गठित टीम प्रभारी चिकित्साधिकारी पुलिस बल के साथ नगर में स्थित निजी हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात हास्पिटल के संचालन में अनियमितता व लापरवाही बरतें जानें पर अधिकारियों ने निजी हास्पिटल को सील कर दिया।
यह भी पढ़ें :कर्मचारी संगठनों ने नवागत जिलाधिकारी का किया स्वागत
उप जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मरीजों की सहमति से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में चार व एक को जिला अस्पताल भर्ती के लिए भेजा गया।
Tv9भारत समाचार के खबर का दिख रहा असर,जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट,जनता के स्वास्थ्य के साथ इंसाफ
आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही लगातार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाह गतिविधियों की खबर प्रकाशित किए जानें पर जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को नगर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यासनारायण उमराव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक डा रितेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह के साथ पुलिस बल सहित नगर के डीसीएस चौक मां शारदा हास्पिटल कांशीराम आवास पर पहुंच कर हास्पिटल का निरीक्षण किए। निरीक्षण की भनक लगते ही हास्पिटल संचालक और चिकित्सक नौ दो ग्यारह हो गए । मौके पर कुल 5 पांच मरीज मिले। उनकी स्वेच्छा से चार मरीजों को सीएचसी कप्तानगंज और एक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
निरीक्षण के समय आँपरेशन थियेटर कक्ष की स्थित बड़ी ही दयनीय थी। दो महिला स्टाफ रेखा यादव व सपना गुप्ता उपस्थित रही । अधिकारियों द्वारा हास्पिटल को सील कर अग्रीम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें :कर्मचारी संगठनों ने नवागत जिलाधिकारी का किया स्वागत