न्याय की माँग: सासाराम में गूँजी न्याय की पुकार, स्नेहा कुशवाहा के लिए कैंडल मार्च निकाला गया… देखें Video

श्रद्धांजलि अर्पित कर दोषियों को कड़ी सजा देने की माँग

रिपोर्ट : अमित कुमार

सासाराम, बिहार। न्याय की आस में सासाराम के नागरिकों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने एकजुट होकर 17 वर्षीय नाबालिग स्नेहा कुशवाहा के लिए कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च स्थानीय घंटाघर चौक से शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल तक निकाला गया, जहाँ लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों को कड़ी सजा देने की माँग की।

यह भी पढ़ें : भागलपुर: घर में मिला युवक का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोपन्याय की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरे लोग

Demand for justice: Call for justice echoed in Sasaram, candle march was taken out for Sneha Kushwaha ... See VIDEOइस कैंडल मार्च के दौरान “बिहार की बेटी स्नेहा कुशवाहा को न्याय दो!”, “स्नेहा कुशवाहा के हत्यारों को स्पीड ट्रायल में सजा दो!” और “बलात्कार व हत्या की उच्चस्तरीय जांच हो!जैसे नारों से शहर गूंज उठा।

जानिए क्या है स्नेहा कुशवाहा हत्याकांड?

स्नेहा कुशवाहा, वाराणसी के जवाहर नगर स्थित रामेश्वरम हॉस्टल में रहकर मेडिकल परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही थी। 1 फरवरी 2025 को वह संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली। परिवार का आरोप है कि पहले स्नेहा के साथ बलात्कार हुआ, फिर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया।

सरकारी तंत्र पर भी लग रहे गंभीर आरोप

इस मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि परिवार को शव सौंपने की बजाय प्रशासन ने खुद ही आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। इससे गुस्सा और बढ़ गया और लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए।

प्रदर्शनकारियों का आरोप: “बेटी बचाओ” का नारा झूठादेखें Video👇

कैंडल मार्च के बाद हुई श्रद्धांजलि सभा में प्रदर्शन में शामिल वक्ताओं ने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” महज एक नारा बनकर रह गया है। एक वक्ता ने कहा कि अगर सरकार सच में बेटियों को बचाने के लिए गंभीर होती, तो स्नेहा को न्याय मिलता, न कि उसके शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की जाती।” कैंडल मार्च के मौके पर आयोजित

सभा को डॉ. सतीश कुमार, डॉ. सुरेश कुमार, पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज सिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश जी, इंजीनियर प्रमोद कुमार, रविंद्र महतो, आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा, इनौस के राज्य सह सचिव गौरी शंकर राय और बहुजन स्टूडेंट यूनियन के प्रवीण यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने साफ कहा कि जब तक स्नेहा को न्याय नहीं मिलता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर कैंडल मार्च में अमरजीत, विष्णु दास, चंदन, रूपेश मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें : भागलपुर: घर में मिला युवक का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप