दिल्ली वासियों का सवाल – होली आ गई, फ्री सिलेंडर कब आएंगा?
वह लोग जिनके लिए योजना जीवनदायिनी साबित होती है, वह इस बार भी मुफ्त गैस सिलेंडर के इंतजार में हैं। हर साल होली से पहले ही इस सिलेंडर की वितरण का कार्य शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार दिल्ली वासियों को आशंका है कि कहीं इस बार उन्हें होली पर यह सुविधा न मिल पाएं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।
होली का त्योहार दिल्ली में धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर है। लेकिन इस बीच दिल्ली सरकार की ओर से मुफ्त गैंस सिलेंडर वितरण को लेकर लोगों के दिल में कई सवाल उठ रहे हैं।
पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए फ्री गैस सिलेंडर देने का एलान किया था, लेकिन अब तक वितरण की तारीख का कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
क्या होंगा दिल्ली के गरीब परिवारों का हाल?
वह लोग जिनके लिए यह योजना जीवनदायिनी साबित होती है, वह इस बार भी मुफ्त गैस सिलेंडर के इंतजार में हैं। हर साल होली से पहले ही इस सिलेंडर के वितरण का कार्य शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार दिल्ली वासियों को आशंका है कि कहीं इस बार उन्हें होली पर यह सुविधा न मिल पाएं।
यह भी पढ़ें – भागलपुर में देशभक्ति के रंग में रंगी होली, बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं संग मनाया उत्सव… देखें Video
दिल्ली सरकार की ओर से फ्री गैस सिलेंडर योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को महंगाई के इस दौर में राहत प्रदान करना था, ताकि वह त्योहारों को अच्छे से मना सकें। अब सवाल यह उठता है कि क्या सरकारी इस बार भी अपनी योजना को समय से लागू कर पाएंगी या फिर लोगों को इस साल होली पर कुछ खास राहत नहीं मिल पाएंगी?
क्या दिल्ली सरकार करेंगी ऐलान?
दिल्लीवासियों का सवाल साफ है……
“होली आ गई, फ्री सिलेंडर कब आएगा?”
अब यह देखना होंगा कि दिल्ली सरकार इस सवाल का क्या जवाब देती हैं?
क्या यह योजना इस बार समय पर लागू होती है?
यह भी पढ़ें –गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की होलिका भस्म की पूजा, संतों संग मनाई परंपरागत होली