दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मर्डर केस, बेवफा बॉयफ्रेंड ने दूसरी GF से विवाह रचा।

युवती गंगी कुमारी हत्यारोपित प्रेम नरेश के साथ कुछ दिनों पहले एक खूंटी में ही लिव रिलेशनशिप में रह रही थी। बाद में नरेश काम के सिलसिले में बेंगलुरु चला गया और युक्ति भी तमिलनाडु के त्रिचूर में जाकर काम करने लगी। गांगी वहां से नरेश को पैसे भी भेजती थी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार …….झारखंड ……..

झारखंड में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। बेवफा बॉयफ्रेंड ने दूसरी GF से विवाह रचा, लिव- इन- पार्टनर रह चुकी युवती के लिए 50 टुकड़े, कुत्ते ने खोला राज़।

झारखंड की यह घटना बहुत ही दिल दहला देने वाली हैं। यहां खूंटी जिले में नरेश भैगरा नाम के बेवफा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका गांगी कुमारी की हत्या करके लाश को 50 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री के समक्ष नगर विधायक ने सहारनपुर की कई समस्याएं रख, उनके निराकरण की मांग की।

खुलासा उस समय हुआ जब कुत्ते लाश के टुकड़ों को घसीटते हुए नज़र आएं। पुलिस ने लिव-इन- फ्रेंड नरेश को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है।

युवती गांगी कुमारी हत्यारोपित प्रेमी नरेश के साथ कुछ दिनों पहले खूंटी जिले में ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बाद में नरेश काम के सिलसिले में बेंगलुरु चला गया और युवती भी तमिलनाडु के त्रिचूर में जाकर काम करने लगी। गांगी वहां से नरेश को पैसे भेजती थी। इसी बीच नरेश का बेंगलुरु में एक अन्य युवती के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो गया।

जिससे उसने शादी कर ली। दोनों को एक पुत्र भी है। इसकी जानकारी जब गांगी को मिली तो वह तमिलनाडु से बेंगलुरु पहुंची। वहां दोनों में काफ़ी विवाद हुआ। फिर नरेश ने उसे समझा – बुझाकर बेंगलुरु से अपने को साथ लेकर रांची के हटिया स्टेशन पहुंचा। जहां बेवफा नरेश प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले विधायक राजीव गुम्बर, उठाये अनेक मुद्दे।