दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी, अमित शाह बोले- झूठे वादे करते हैं केजरीवाल।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि हम 2025 विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र का अंतिम संस्करण लांच करने के लिए यहां है। हमारे लिए संकल्प पत्र भरोसे और हम क्या हासिल कर सकते हैं इस बारे में है। यह झूठी उम्मीद के बारे में नहीं है। 2014 से मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन की राजनीति के लिए मंच तैयार किया है। हमने सभी समूह के मतदाताओं से मुलाकात की है। युवा, महिलाएं झोपड़ी में रहने वाले लोग आदि से 1 लाख, 8 हज़ार सुझाव लिए हैं। 62 खंडों पर चर्चा की गई। हमारा संकल्प पत्र पूरी दिल्ली को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।
गृहमंत्री अमितशाह बोले- झूठे वादे करते हैं केजरीवाल, दिल्ली चुनाव में कुछ ही समय बचा है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी का सियासी पारा हाई हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र का पार्ट 3 जारी किया है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा है कि केजरीवाल जो वादे करते हैं, वो पूरा नहीं करते हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि हम 2025 विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र का अंतिम संस्करण लांच करने के लिए यहां है, हमारे लिए संकल्प पत्र भरोसे और हम क्या हासिल कर सकते हैं, इस बारे में है। यह झूठी उम्मीदों के बारे में नहीं है। 2014 से प्रधानमंत्री ने प्रदर्शन की राजनीति के लिए मंच तैयार किया है। हमने सभी समूहों के मतदाताओं से मुलाकात की है। युवा, महिलाएं झोपड़ी में रहने वाले लोग आदि से 1 लाख, 8 हज़ार सुझाव लिए गए। 62 खंडों पर चर्चा की गई। हमारा संकल्प पत्र पूरी दिल्ली को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं।
यह भी पढ़ें – 76वें गणतंत्र दिवस पर किलकारी अस्पताल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ
उन्होंने कहा है कि बीजेपी का संकल्प पत्र काम करने का होता है। बीजेपी ने जितने भी चुनाव वादे किए उनका पूरा किया है। बीजेपी ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर यह संकल्प पत्र तैयार किया है। दिल्ली के बजट को देखकर और समझकर यह संकल्प पत्र तैयार किया गया है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि केजरीवाल वादे करते हैं, लेकिन उनको पूरा नहीं करते हैं और मासूम-सा चेहरा लेकर आ जाते हैं। केजरीवाल ने कहा था बांग्ला नहीं लेंगे लेकिन 51 करोड़ उसे बंगले की सजावट में खर्च कर दिए। इसका जवाब दिल्ली की सरकार आपसे मांग रही है। आपने स्कूल, मंदिर, गुरुद्वारा किसी को नहीं छोड़ा। सब जगहों पर शराब की दुकानें खोल डाली।
अमित शाह ने कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि 7 साल में यमुना को साफ कर दूंगा, और कहा था यमुना में डुबकी लगाऊंगा। इंतजार कर रहे हैं कब आप यमुना में डुबकी लगाएंगे? दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए दिन में तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलावा कुछ नहीं किया। बेल मिलने के साथ ही आपने कहा- मैं पाक साफ हूं। केजरीवाल जी आप बेल पर बाहर आए हैं। आरोप खत्म नहीं हुए हैं। दिल्ली की सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है। आपने वादा किया था कि दलित उपमुख्यमंत्री देंगे, 10 साल से भी अभी तक कोई दलित उपमुख्यमंत्री नहीं दिया।”
यह भी पढ़ें – दूध, दही, मक्खन, मिठाई अत्यधिक मात्रा में संपूर्ण देश में सप्लाई, कैंसर बांटा जा रहा है, लोक सेवकों के भ्रष्टाचार के कारण।