सफाई कर्मी पर जानलेवा हमला 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग

सफाई कर्मचारी संघ तमकुही राज ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी

कृष्णा यादव, जिला संवाददाता : तमकुहीराज/कुशीनगर।स्थानीय विकास खंड में तैनात सफाई कर्मचारी को ड्यूटी जाते वक्त दो दर्जन लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दिया। वह मौके पर गिर कर मूर्छित हो गए। बेहोशी की हालत में लोगों ने सीएचसी तमकुही पहुँचाया। जहां उपचार चल रहा है। सफाईकर्मी की पिटाई की जानकारी होने सफाई कर्मचारी संघ तमकुही ने कड़ा एतराज जताते हुए आरोपियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग किया है। गिफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें :कांग्रेस व उसके सहयोगी दल दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को कम कर उनका हक मारना चाहती है-केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

फोटो कैप्शन -घायल सफाई कर्मी की तमकुही राज सीएचसी में चल रहा है प्राथमिक इलाज

विकास खंड के करजहाँ निवासी राजकिशोर मिश्रा मंगुरीपट्टी में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात हैं। गुरुवार की सुबह आठ बजे ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। गांव के बाहर लगभग दो दर्जन लोगों ने घेर कर बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे वे मूर्छित होकर मौके पर गिर पड़े। लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही पहुँचाया।

सफाईकर्मी के साथ मारपीट की घटना की जानकारी होने पर विकास खंड के बड़ी संख्या में सफाईकर्मी अस्पताल पहुंच गए। इन लोगों ने घटना की निंदा की है। संघ के पूर्व अध्यक्ष रूदल अली ने कहा है कि अगर 24 धंटे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो संघ आरपार की लड़ाई को बाध्य होगा।

यह भी पढ़ें :कांग्रेस व उसके सहयोगी दल दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को कम कर उनका हक मारना चाहती है-केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी