DCP रवीना त्यागी जी के निर्देशन में काम कर रही ACP महानगर नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व थाना प्रभारी हसनगंज को मिली बड़ी सफलता।
अभियुक्त व्यापारी गौरव अग्रवाल की दुकान पर काफ़ी समय से करता था काम भरोसे का उठाया लाभ। 3 किलो सोना लेकर पहुंचा व्यापारी के पास सुनाई झूठी कहानी, बोला कुछ लोगों ने घेरा बंदी बनाकर मुझे दो किलो सोने के बिस्किट मार कर छीन लिये।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार लखनऊ (उत्तर प्रदेश )।
डीसीपी रवीना त्यागी जी के निर्देशन में काम कर रही एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व थाना प्रभारी हसनगंज को मिली बड़ी सफलता।
लखनऊ पुलिस ने बड़ी लूट की घटना का सनसनीखेज़ 2 घंटे के अंदर किया खुलासा।
फिल्मी अंदाज में अभियुक्त अमन सोधी ने घटना को दिया अंजाम। अभियुक्त व्यापारी गौरव अग्रवाल की दुकान पर काफ़ी समय से करता था काम।
भरोसे के चलते व्यापारी ने सोने के 5 किलो के 5 बिस्किट दिए थे सोना देख अभियुक्त अमन की नियत में आ गया खोट, 2 किलो सोना अपनी नानी के यहां छुपाया।
3 किलो सोना लेकर पहुंच व्यापारी के पास सुनाई झूठी कहानी, और बोला कुछ लोगों ने घेरा और बंदी बनाकर मुझे 2 किलो सोने के बिस्किट मार कर मुझसे छीन लिये।
व्यापारी को हुआ शक के कारण व्यापारी ने दी पुलिस को सूचना मिलते ही टीमें लगाई।
घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे है अभियुक्त को थाना हसनगंज के मनकामेश्वर के पास किया गया गिरफ़्तार।
डीसीपी रवीना त्यागी जी ने इस घटना का किया खुलासा।
यह भी पढ़ें – प्रवासी भारतीय मदद समूह की जागरुकता मंच पर सम्मानित हुए tv9भारत समाचार के चीफ एडिटर अखिलेश राय