दबंग युवकों द्वारा पुराने रंजिश के चलते सोनू पत्रकार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं , तहरीर देकर पुलिस से लगाई मदद की गुहार।

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के थाना बहादुरगढ़ के अंतर्गत आने वाला गांव सिकंदरपुर में (दैनिक भारत समाचार पत्र) के पत्रकार हैं सोनू यादव पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम दीनानाथपुर पूठी जिला गाजियाबाद के साथ एक दबंग युवकों द्वारा घटना घटित हुई जिसमें सोनू पत्रकार ने आरोप लगाते हुए बताया है कि पत्रकार सोनू को अपने मां के लड़के की सगाई में गांव में सिकंदरपुर गया था। जहां पुरानी रंजिश के चलते पत्रकार सोनू को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार हापुड़ (उत्तर प्रदेश )।

थाना बहादुरगढ़ पुलिस भी बड़ी घटना का कर रही है इंतजार, दो दिन पूर्व दी गई तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

हापुड़। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राष्ट्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कई बार आदेश जारी किए गए हैं कि पत्रकार के साथ किसी भी प्रकार की गाली गलौज, अभद्रता, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने वाले के विरुद्ध 24 घंटे में होगी कार्रवाई। आपको बता दें  कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के पत्रकारों के प्रति सुरक्षा के आदेश नहीं रखते कोई मायने।

यह भी पढ़ें – हर जरूरतमंद को सम्मानजनकआश्रय देने को डबल इंजन सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

जिसका जीता जागता उदाहरण वहीं थाना बहादुरगढ़ पुलिस को 2 दिन पूर्व दी गई हत्या के प्रयास में‌ तहरीर कोई कार्यवाही नहीं थाना बहादुरगढ़ पुलिस कोई बड़ी घटना का कर रही है इंतजार। पत्रकारों का आए दिन शोषण किया जा रहा है। वहीं, पुलिस के लापरवाही के चलते दबंग खुलेआम घूम रहे हैं, जब कोई बड़ी घटना को अंजाम दे देंगे तब होगी कार्यवाही।

जनपद हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के थाना बहादुरगढ़ के अंतर्गत आने वाला गांव सिकंदरपुर में (दैनिक भारत समाचार पत्र) के पत्रकार है सोनूूूू यादव पुत्र जयप्रकाश, निवासी ग्राम दीनानाथ पूठी ज़िला गाज़ियाबाद के साथ एक दबंग युवकों द्वारा घटना घटित हुई। जिसमें सोनू यादव नेेेे आरोप लगाते हुए बताया है कि पत्रकार सोनू दिनांक 01/12/2024 अपने मामा के लड़के की सगाई में गांव में सिकंदरपुर गया था। अतः सोनू पत्रकार पुत्र जयप्रकाश, निवासी ग्राम दीनानाथपुर पूठी ज़िला गाज़ियाबाद थाना वेब सिटी केेेेेे साथ पुरानी रंजिश के चलते पत्रकार सोनूूूू यादव केेेेेे साथ लविश पुत्र पप्पूूूूूू गांव सिकंदरपुर थाना बहादुरगढ़ ने अपने कुछ दबंग युवक व अपने दबंग मित्रों के साथ मिलकर मार-पीट कर पत्रकार सोनू की गाड़ी में दबंगों द्वारा लाठी, डंडे, ईंट ,पत्थर सेे तोड़फोड़ की।

यूपी 14 डी.ए. 3668 और वहां के मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो लेकिन उन्होंने उन लोगों के साथ भी बदतमीजी की। इस घटना के चलते पत्रकार सोनू यादव पुत्र जयप्रकाश ने 112 पर घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही 112 गाड़ी यूपी 32, डी.जी. 2987 जिसकी आईडी नंबर पी. ओ. (1122452930) पी.आर.वी. एस.पी.आर 2067 घटनास्थल पहुंची, और मौजूदा ग्राम प्रधान (बब्लू यादव ग्राम सिकंदरपुर) ने मामले को समझा बुझाकर शांत कराया।

112 नंबर गाड़ी पुलिसकर्मियों ने दबंग युवकों को समझाया ऐसी घटना दोबारा घटित ना हो वार्निंग देकर चली गई इसके बावजूद भी लविश पुत्र पप्पूूूूूू ने अपने मित्रों के सहयोग से व सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार जान से मारने की धमकी अब भी दे रहा है। कुछ अज्ञात लड़के भी पीछे लगा रखे हैं।

सोनू यादव पत्रकार पुत्र जयप्रकाश के साथ कोई घटना घटित ना हो जाएं इसलिए थाना बहादुरगढ़ में तहरीर दी है और पुलिस से उचित से उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई हैं।

यह भी पढ़ें – कानपुर में ज्योति हत्याकांड, हाई कोर्ट ने पति पियूष सहित पांचो अभियुक्तों की सजा बरकरार रखी।