साइबर ठागों से परेशान बुजुर्ग महिला को आया अस्थमा अटैक, हड़पे 65 लाख रुपये।

जब महिला ने पार्सल भेजने से इनकार किया तो ठगों ने उन्हें फंसाने की धमकी देते हुए जांच में सहयोग करने का दबाव बनाया। बैंक का मैनेजर मनी लॉन्ड्रिंग और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार नोएडा (नई दिल्ली)। साइबर अपराधियों की क्रूरता का एक चौंकाने वाला मामला नोएडा में सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग महिला को फर्जी पार्सल और गिरफ्तारी का झांसे में फंसा कर 65 लख रुपए की ठगी कर ली गई है। इतना ही नहीं, धमकियों से परेशान होकर पीड़िता को अस्थमा का अटैक भी आ गया। लेकिन ठगों के दिल में जरा सी भी दया नहीं आई।

यह भी पढ़ें – युवती से गंदी हरकत करने वाला गिरफ्तार, पार्टी के दौरान पहले की अश्लीलता, बताने पर नौकरी से निकालने की दी धमकी।

सेक्टर – 128 निवासी चांद गांधी ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया है कि 13 जुलाई को सुबह 11:00 बजे उन्हें फेडेक्स मुंबई अंधेरी ब्रांच से होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति की कॉल आई। कॉलर ने खुद को अमित कुमार बताया और कहा कि उनके नाम से विदेश भेजे जा रहे हैं पार्सल में ड्रग्स, क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट जैसी आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

फर्जी पुलिस अधिकारियों से 47 मिनट तक की पूछताछ………..

जब महिला ने पार्सल भेजने से इनकार किया, तो ठगों ने फंसाने की धमकी देते हुए जांच में सहयोग करने का दबाव बनाया। स्काइप कॉल पर फर्जी पुलिस अधिकारियों से 47 मिनट तक पूछताछ की गई। ठगों ने महिला को यह भी बताया कि उनके बैंक का मैनेजर मनी लॉन्ड्रिंग और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है।

यह भी पढ़ें – गौतमबुद्ध नगर में बनेंगे रजिस्ट्री के ऑफिस, झटपट होगा रुका हुआ काम।

डर के मारे महिला ने अपनी एफडी तुड़वाकर 40 लख रुपए और अन्य माध्यमों से 25 लख रुपए ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। इतने बड़े रकम हड़पने के बाद भी ठगों की लालच नहीं मिटी और वे लगातार और पैसे की मांग करते रहे। जब महिला ने मना  किया तो उन्होंने फर्जी गिरफ्तारी वारंट भेज दिया। जिससे डरकर महिला को अस्थमा का दौरा पड़ गया।

साइबर क्राइम थाने में की शिकायत…………..

जब महिला ने पहले दिन से साफ इनकार कर दिया, तो ठगों ने उनसे संपर्क ही तोड़ लिया। इसके बाद 4 नवंबर को महिला ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ठगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।