समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री पर झूठे वादे करने का आरोप मढ़ा
सागर। कांग्रेस कमेटी केसली के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पर झूठे वायदे करने और प्रलोभन देकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रहे थे। सभी ने इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : बिना लाइसेंस संचालित पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, तीन गिरफ्तार
सागर जिला के विकासखंड केसली में कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओ ने तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार संगम पटले को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि कम बारिश होने से खरीफ की फसलें खराब हुई हैं, जिससे क्षेत्र के किसान चिंतित हैं।
फसल खराब होने के कारण किसान आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे है, वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग द्वारा भारी भरकम बिल दिया जा रहा जो तत्काल ही माफ किया जाये साथ ही देवरी विधानसभा के संपूर्ण क्षेत्र में एक हफ्ते से लोड सैटिंग के नाम पर अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे लोग परेशान हैं। विद्युत कटौती पर रोक लगायी जाये और जिन ग्रामों में 63 और 25 हार्सपावर के सैंकड़ों ट्रांसफार्मर बंद और खराब हैं उनको बदलकर आपूर्ति को बहाल किया जाये।
इसके साथ साथ विद्युत कार्यालय द्वारा त्रुटि पूर्णं बिलों में तत्काल सुधार किया जाये। आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की तत्काल मरम्मत की जाये।
उन्होंने कहा कि देवरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार भूमाफिया, सट्टा-जुआ माफियों के द्वारा लोगों के ऊपर प्राण घातक हमले किये जा रहे हैं जिससे देवरी विधानसभा क्षेत्र में अशांति व्याप्त है, लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस का संरक्षण अपराधियों को मिला हुआ है। जिस पर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए।
विधायक हर्ष यादव ने कहा है कि यदि दिये गये ज्ञापन पर सरकार द्वारा समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष अनिरूध्द सिंह, नंदकिशोर अरेले, उमेश खैहुरिया, आशीष बाबा राजौरिया, शिवराज सिंह, मुकेश यादव, सरपंच नाहरमऊ हरीश सिंह घोषी सरपंच सेमरा, वीरेन्द्र, पलटू यादव आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बिना लाइसेंस संचालित पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, तीन गिरफ्तार