कमिश्नर ने योजनाओं का लाभ आम जनों तक पहुंचाने के लिए नवाचार किया, हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्देश दिए।

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि कई विभागों में न्यायिक प्रकरण तथा पेंशन प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित है। न्यायालय प्रकरणों में समय पर जवाब दावा दायर कराएं। साथ ही प्रकरण के संबंध में शासकीय अधिवक्ता से संपर्क कर विभाग का पक्ष न्यायालय में प्रस्तुत करें। लंबित पेंशन प्रकरणों की कमियां दूर करके 15 दिवस में इनका निराकरण कराएं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश)। कमिश्नर कार्यालय सभागार में अजीत बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए नवाचार करें। आगामी बैठक में नवाचार के प्रयासों की समीक्षा की जाएगी। क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करके विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावित बनाएं।

यह भी पढ़ें – अफगानिस्तान में खतरनाक हथियार छोड़ गई US फौज, जम्मू – कश्मीर में बने टेंशन की वजह।

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम योजनाओं के एजेंडा बिंदुओं के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। इस सप्ताह चिकित्सा शिक्षा विभाग, पीएचई विभाग, ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग तथा सामाजिक न्याय विभाग ने अच्छा निराकरण किया है।

बैठक में कमिश्नर ने कहा है कि कहीं विभागों में न्यायालयीन प्रकरण तथा पेंशन प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित है। न्यायालयीन प्रकरणों में समय पर जवाब दावा दायर कराएं। साथ ही प्रकरण के संबंध में शासकीय अधिवक्ता से संपर्क कर विभाग का पक्ष न्यायालय में प्रस्तुत करें। लंबित पेंशन प्रकरणों की कमियां दूर करके 15 दिवस में इनका निराकरण कराएं। संभागीय अधिकारी तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जिलेवार तथा विकास खंडवार जानकारी प्रस्तुत करें।

मुख्य अभियंता विद्युत मंडल बिगड़े ट्रांसफार्मर बदलने का अभियान चलाएं। किसानों से न्यूनतम राशि जमा कराकर खराब ट्रांसफार्मर बदलें। बिजली की नियमित आपूर्ति तथा बिलों की वसूली पर ध्यान दें। कमिश्नर ने बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं और नोटिस देने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर उपयुक्त अनुसूचित जाति तथा जनजातीय कल्याण विभाग, संयुक्त संचालक शिक्षा को नोटिस देने तथा प्रभारी अधिकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें – ट्रंप को जीत की बधाई के साथ राहुल गांधी ने हारने वाली हैरिस को भी लिखी चिट्ठी।

कमिश्नर ने कहा है कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में संभाग के सभी जिलों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। सभी अधिकारी और कर्मचारी इनमें स्वेच्छा से रक्तदान करके पीड़ितों की सेवा के यज्ञ में अपना योगदान दें। आपके थोड़े से रक्तदान से पीड़ित को जीवनदान मिलेगा। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी नियमित रूप से रक्तदान करना लाभदायक होता है। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य रक्तदान शिविर की तिथियों का निर्धारण करके इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं।

बैठक में कमिश्नर ने खाद और बीज के वितरण, उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न वितरण, धन उपार्जन की तैयारी तथा हैडपंपों के सुधार के संबध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बैठक में उपायुक्त दिव्या त्रिपाठी, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर केएल नामदेव, डीन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर सुनील अग्रवाल, मुख्य अभियंता विद्युत मंडल आई के त्रिपाठी, संयुक्त संचालक एवं महिला बाल विकास उषा सिंह सोलंकी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, संयुक्त संचालक पशुपालन डॉक्टर राजेश मिश्रा, अतीत संचालक उच्च शिक्षा डॉ आर पी सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।