बहराइच महोत्सव-2025 का रंगारंग शुभारंभ, गोल्डन गर्ल्स नें चुराया आकर्षण

संस्कृति, कला और परंपरा का भव्य उत्सव शुरू

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। बहराइच महोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ आज गेंद घर मैदान में हुआ। इस तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन और जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। महोत्सव का उद्देश्य जिले की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक विरासत को संजोना और आमजन को इससे जोड़ना है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में फुटकर फल विक्रेता की मौत से बवाल, सड़क जाम और आगजनी… देखें Video

Colorful inauguration of Bahraich Festival-2025, Golden Girls stole attraction
फोटो : कार्यक्रम प्रस्तुत करती गोल्डन गर्ल्स

मुख्य अतिथि सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, पदमसेन चौधरी, विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक सुभाष त्रिपाठी, विधायक राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सरस्वती पूजन भी हुआ।

संस्कृति और कला की बिखरी छटा

Colorful inauguration of Bahraich Festival-2025, Golden Girls stole attractionमहोत्सव की शुरुआत “गोल्डन गर्ल्स” की शानदार गणेश वंदना से हुई, जिन्होंने इंडिया गॉट टैलेंट में भी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। इसके बाद मेट्रो म्यूजिकल एकेडमी के बच्चों ने शिव तांडव प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गोल्डन गर्ल्स ने हनुमान चालीसा की रोमांचक प्रस्तुति दी, जबकि नन्हीं कलाकार नारायणी तिवारी ने “घर मोरे परदेसिया” पर नृत्य कर समा बांध दिया। वहीं, अनाया और आराध्या की “चुनरी तेरी चमके रे गुलाबी शरारा” पर मासूम अदाओं ने सभी का दिल जीत लिया।

महिला दिवस पर सम्मान और संदेश

Colorful inauguration of Bahraich Festival-2025, Golden Girls stole attractionकार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, पदम सेन चौधरी और विधायक अनुपमा जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और महिलाओं की भागीदारी को सराहा। इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए।

इससे पहले मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत जिलाधिकारी मोनिका रानी और मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

सीधे देखें महोत्सव का प्रसारण

 

बहराइच महोत्सव का सजीव प्रसारण देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

[➡️ लाइव देखें]

यह भी पढ़ें : भागलपुर में फुटकर फल विक्रेता की मौत से बवाल, सड़क जाम और आगजनी… देखें Video