कलेक्टर ने 6 समिति प्रबंधकों को दिया निलंबन का नोटिस।
कलेक्टर ने धान उपार्जन में लापरवाही बरतने का सेवा सहकारी समिति मझ्जियार क्रमांक 1, हरदी शंकर क्रमांक 2, सहकारी समिति बिहरा के समिति प्रबंधकों को नोटिस दिया है। नोटिस में समिति प्रबंधक को खरीदी केंद्र निरस्त करने, उपार्जन से ब्लैकलिस्टेड करने का भी नोटिस दिया गया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्रार्थना होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएंगी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश )।
जिले भर में निर्धारित खरीदी केंद्रों समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जा रहा है। उपार्जन समिति के सदस्य तथा राजस्व अधिकारियों द्वारा खरीदी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान 6 खरीदी केंद्रों में उपार्जन संबंधी व्यवस्थाओं में कमियां पाई गई है। खरीदी केंद्र में नमी मापक यंत्र ख़राब रहने, टकर रखी गई धान की बोरियों में स्टेंसिल नहीं तथा टैंक पर किसान कोड अंकित नहीं होने जैसी कमियां मिलीं।
खरीदी केंद्र में धान की बोरियों की तौल कराने पर धान निर्धारित निर्धारित मात्रा से कम और अधिक पाई गई। धान के भंडारण में भी लापरवाही मिलीं।
इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमति प्रतिभा पाल ने 6 खरीदीं केंद्रों के समिति प्रबंधकों को निलंबन का नोटिस दिया हैं। जारी अलग-अलग नोटिस में समिति प्रबंधकों को खरीदीं केंद्र निरस्त करने, उपार्जन से ब्लैकलिस्टेड करने का भी नोटिस दिया गया है।
नोटिस का 3 दिन में संतोष जनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने धान उपार्जन में लापरवाही बरतने पर सहकारी समिति मझ्जियार क्रमांक 1, हरदी शंकर सिंह क्रमांक 2, बहुरीबांध क्रमांक 1, खैरा क्रमांक 1, बम्हनगवां तथा सहकारी समिति बिहरा के समिति प्रबंधकों को नोटिस दिया गया है।
यह भी पढ़ें – हरे भरे पेड़-पौधों को कटवाने की दे रहे हैं परमिशन, वन विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारी।