गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की होलिका भस्म की पूजा, संतों संग मनाई परंपरागत होली

होलिका भस्म तिलक से शुरू हुआ उत्सव

रिपोर्ट : दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। होली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में पारंपरिक रीति से होलिका भस्म की पूजा कर उत्सव की शुरुआत की। गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में उन्होंने मंदिर प्रांगण में जलायी गई होलिका की भस्म (सम्मत की राख) का पूजन किया और आरती उतारी। इसके बाद, मंदिर के संतों और श्रद्धालुओं ने भस्म का तिलक लगाकर एक-दूसरे को आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में खुशहाल भारत ने मनाया होली मिलन समारोह, नशा मुक्ति अभियान भी चलाया

फाग गीतों के रंग में रंगे मुख्यमंत्री

CM Yogi worshiped Holika Bhasma in Gorakhnath temple, traditional Holi celebrated with saintsहोलिका भस्म की पूजा के बाद सीएम योगी गुरु गोरखनाथ जी के मंदिर पहुंचे, जहां श्रीनाथ जी को होलिका भस्म अर्पित की गई। इसके बाद मंदिर परिसर में परंपरागत फाग गीतों का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ समय वहां व्यतीत किया और भक्तों संग फाग गीतों का आनंद लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं को होली की शुभकामनाएं दीं और सौहार्दपूर्ण वातावरण में उत्सव को सार्थक बनाने की बात कही।

गोवंश को लगाया अबीर-गुलाल, गुड़ खिलाकर की गोसेवा

CM Yogi worshiped Holika Bhasma in Gorakhnath temple, traditional Holi celebrated with saints

सीएम योगी ने मंदिर परिसर में स्थित गोशाला में जाकर गोवंश को अबीर-गुलाल लगाया और उनकी सेवा की। उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया और उनकी गर्दन सहलाकर स्नेह जताया। उनके इस भावनात्मक जुड़ाव को देखकर श्रद्धालु भी अभिभूत हो उठे।

बतखों और मोर को भी दाना खिलाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह की दिनचर्या के दौरान भीम सरोवर के पास पहुंचकर वहां मौजूद बतखों को दाना खिलाया। इसके बाद, गोशाला भ्रमण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में विचरण कर रहे मोर को भी दाना खिलाकर जीव प्रेम का संदेश दिया।

CM Yogi worshiped Holika Bhasma in Gorakhnath temple, traditional Holi celebrated with saintsगोरखनाथ मंदिर में मनाई जाने वाली यह परंपरागत होली, जिसमें भस्म तिलक की अनूठी परंपरा है, भक्तों के लिए आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनी रहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक परंपरा को न केवल निभाया बल्कि पूरे उत्साह के साथ सभी को होली की बधाइयाँ भी दीं।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में खुशहाल भारत ने मनाया होली मिलन समारोह, नशा मुक्ति अभियान भी चलाया