गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की होलिका भस्म की पूजा, संतों संग मनाई परंपरागत होली
होलिका भस्म तिलक से शुरू हुआ उत्सव
रिपोर्ट : दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। होली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में पारंपरिक रीति से होलिका भस्म की पूजा कर उत्सव की शुरुआत की। गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में उन्होंने मंदिर प्रांगण में जलायी गई होलिका की भस्म (सम्मत की राख) का पूजन किया और आरती उतारी। इसके बाद, मंदिर के संतों और श्रद्धालुओं ने भस्म का तिलक लगाकर एक-दूसरे को आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में खुशहाल भारत ने मनाया होली मिलन समारोह, नशा मुक्ति अभियान भी चलाया
फाग गीतों के रंग में रंगे मुख्यमंत्री

गोवंश को लगाया अबीर-गुलाल, गुड़ खिलाकर की गोसेवा
बतखों और मोर को भी दाना खिलाया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह की दिनचर्या के दौरान भीम सरोवर के पास पहुंचकर वहां मौजूद बतखों को दाना खिलाया। इसके बाद, गोशाला भ्रमण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में विचरण कर रहे मोर को भी दाना खिलाकर जीव प्रेम का संदेश दिया।
गोरखनाथ मंदिर में मनाई जाने वाली यह परंपरागत होली, जिसमें भस्म तिलक की अनूठी परंपरा है, भक्तों के लिए आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनी रहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक परंपरा को न केवल निभाया बल्कि पूरे उत्साह के साथ सभी को होली की बधाइयाँ भी दीं।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में खुशहाल भारत ने मनाया होली मिलन समारोह, नशा मुक्ति अभियान भी चलाया