लोक मंगल एवं राष्ट्र कल्याण के लिए सीएम योगी ने जगद्गुरु शंकराचार्य सँग किया विशिष्ट हवन

108 सुंदरकांड पाठ और आञ्जनेय हवन से राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना करने के बाद गोरखनाथ मंदिर से विदा हुए श्रृंगेरी शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य

रिपोर्ट : दिनेश चंद्र मिश्रा
गोरखपुर। श्रृंगेरी शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री भारती तीर्थ महासन्निधानम की विजय यात्रा के अंतर्गत जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां प्रवास के बाद गुरुवार को वे श्रृंगेरी पीठ की परंपरा अनुसार हवन व पूजा-अर्चना के उपरांत विदा हुए।विदाई से पहले, गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके साथ गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला में विशिष्ट हवन किया। इस दौरान 108 सुंदरकांड पाठ और आञ्जनेय हवन के माध्यम से लोक मंगल एवं राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की गई।

यह भी पढ़ें : ट्रंप सरकार में भारतीयों के खिलाफ उत्पीड़न पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन… देखें Video

श्रृंगेरी पीठ की परंपरा के अनुसार हुआ पूजन

मंगलवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर में जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम का आगमन हुआ। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका अभिनंदन किया और उनके वेदपाठी शिष्यों एवं आचार्यों को आशीर्वचन दिया।

बुधवार रात को शंकराचार्य जी ने श्रृंगेरी पीठ की परंपरा के अनुसार विशेष पूजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित हुए। गुरुवार प्रातः उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला में आञ्जनेय हवन किया और भगवान आदिशंकर एवं गुरु गोरखनाथ से देश और समाज के कल्याण की प्रार्थना की।

इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रृंगेरी पीठ से लाए गए दो विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किए। हवन के उपरांत सीएम योगी ने शंकराचार्य जी को गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कराया और गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।

सीएम योगी ने गोसेवा कर श्रद्धालुओं से किया संवाद

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या गुरुवार को भी परंपरागत रही। उन्होंने सुबह मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका।

गोरखनाथ मंदिर में रहने के दौरान सीएम योगी की दिनचर्या में गोसेवा हमेशा शामिल रहती है। गुरुवार सुबह उन्होंने मंदिर की गोशाला का भ्रमण किया और गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाया। इस दौरान वे गोवंश के साथ स्नेहिल भाव से कुछ समय तक रहे।

मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान जब उनकी नजर श्रद्धालुओं के साथ आए बच्चों पर पड़ी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए उन्हें अपने पास बुलाया। सीएम योगी ने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा, हंसी-मजाक किया और उन्हें चॉकलेट भी भेंट की। मुख्यमंत्री के इस आत्मीय व्यवहार से बच्चे बेहद खुश नजर आए।

यह भी पढ़ें : ट्रंप सरकार में भारतीयों के खिलाफ उत्पीड़न पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन… देखें Video