सीएम आतिशी के ख़िलाफ़ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज़।

पुलिस ने बताया है कि आतिशी अपने काफिले से रात में निकलती थी, प्रचार खत्म होने पर ऐसा करना संभव नहीं है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। पुलिस ने जब इस दौरान वीडियो बनाया तो आतिशी के समर्थकों ने विरोध किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच लोग भी देखने को मिली। दिल्ली पुलिस ने आईटीसी के कार्यकर्ता के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कर ली है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो चुका है। बुधवार को वोटिंग होनी है। इसके पहले दिल्ली में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। मुख्यमंत्री आतिशी ने बीतीं रात गोविंदपुरी में हुए  हंगामे को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ किया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने दी है। पुलिस ने आतिशी पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज़ किया है।

पुलिस ने बताया है कि आतिशी अपने काफिले से रात में निकली थी। प्रचार खत्म होने पर ऐसा करना संभव नहीं है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। पुलिस ने जब इस दौरान वीडियो बनाया तो आतिशी के समर्थकों ने विरोध किया।

इस दौरान कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी के बीच नोंक-झोंक देखने को भी मिली हैं। दिल्ली पुलिस ने आतिशी के कार्यकताओं के ख़िलाफ़ भी एफआईआर का मामला दर्ज़ किया है।

दिल्ली पुलिस ने दो मुक़दमे दर्ज़ किए है। एक मामला आतिशी के ख़िलाफ़ आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज़ हुआ है। दूसरा आतिशी के समर्थकों के ख़िलाफ़ हुआ है। क्योंकि उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और इलेक्शन कमीशन के सदस्य बनकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे का रास्ता रोका था। रमेश बिधूड़ी के भतीजे के के ख़िलाफ़ भी पुलिस ने कलंदरा एनसीआर दर्ज की है।

आतिशी ने केस होने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा है कि चुनाव आयोग भी गज़ब है। रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। मैंने शिकायत करके पुलिस को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर ही केस कर दिया।

यह भी पढ़ें – जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई निचलौल के तत्वाधान में उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन