बलिया, प्रतापगढ़, जौनपुर व गोंडा में तहसीलों व डीएम-एसडीएम की अदालतों में लंबित मामलों पर सीएम गुस्सा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम प्रदेश के सभी जिलों का लिया हाल-चाल, कानून व राजस्व मामलों की समीक्षा की

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार देर शाम को प्रदेश के जिले के अफ़सरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कानून व्यवस्था व राजस्व मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बलिया, प्रतापगढ़, जौनपुर और गोंडा जिले में तहसीलों व डीएम/ एसडीएम की अदालतों में बड़ी संख्या में लंबित मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जतायी। प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी को चेतावनी भी दी गई, सूत्र बता रहे है कि जल्द ही प्रतापगढ़ के डीएम पर गाज भी गिर सकती है।

यह भी पढ़ें : सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हमले के आरोपियों का पता बताओ एक लाख इनाम पाओ
यूपी के सभी जनपदों में कानून व्यवस्था और राजस्व के मामलों की समीक्षा के लिए शनिवार देर शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिलों का हाल-चाल लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला व मंडल मुख्यालय पर कमिश्नर, डीएम और ADM के साथ ही SDM और तहसीलदार भी शामिल हुए।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक भी मीटिंग में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी जिलों के कानून व्यवस्था और राजस्व मामलों की समीक्षा की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम योगी ने बलिया, प्रतापगढ़, जौनपुर और गोंडा में तहसीलों व डीएम-एसडीएम की अदालतों में बड़ी संख्या में लंबित मामलों को लेकर नाराजगी जतायी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम प्रतापगढ़ और बलिया के जिलाधिकारियों के कार्यों को लेकर खासे नाराज नजर आये।सीएम ने डीएम बलिया रविन्द्र कुमार को चेतावनी दी है, लेकिन सीएम के रूख को देखकर माना जा रहा है कि डीएम प्रतापगढ़ पर जल्द गाज गिर सकती है।

जानकारी के अनुसार सीएम ने बरेली के डीएम से मीरपुर एसडीएम द्वारा फरियादी को कार्यालय में मुर्गा बनाये जाने की घटना पर विशेष चर्चा की। सीएम ने दोषी एसडीएम को तत्काल हटाये जाने की कार्यवाही को उचित माना।
यह भी पढ़ें : सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हमले के आरोपियों का पता बताओ एक लाख इनाम पाओ