चूरू के सादुलपुर टीटी कॉलेज का बाबू 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ़्तार।

सादुलपुर की लोडर्स इंटरनेशनल टीटी कॉलेज के लिपिक उम्मेद शर्मा 20 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है। एसीबी ने यह कार्यवाही परिवादी की शिकायत पर की है। उन्होंने बताया है कि ईसीबी चौकी चूरु को एक शिकायत मिली थी। परिवादी की शिकायत राकेश लॉडर्स इंटरनेशनल टीटी कॉलेज में b.ed प्रथम वर्ष का छात्र है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार चूरू, सादुलपुर (राजस्थान )।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को चूरू में कार्यवाही कर एक कॉलेज के बाबू को ₹20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया है कि सादुलपुर की लॉडर्स इंटरनेशनल टीटी कॉलेज के लिपिक उम्मेद शर्मा को ₹20,000 रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ़्तार किया गया है।

एसीबी ने यह कार्यवाही परिवादी की शिकायत पर की। उन्होंने बताया है कि एसीबी चौकी चूरू को एक शिकायती मिली थी कि परिवादी का पुत्र राकेश लॉडर्स इंटरनेशनल टीटी कॉलेज मैं b.ed प्रथम वर्ष का छात्र है।

यह भी पढ़ें – फर्जी नियुक्ति पत्र पर वेतन मांगने वालों के ख़िलाफ़ केस दर्ज़, आरोपियों ने हाई कोर्ट में दाख़िल की थी याचिका।

उसकी हाज़िरी पूर्ण कर परीक्षा में बैठाने तथा इंटर्नशिप के लिए कॉलेज का लिपिक उम्मेद शर्मा प्रथम वर्ष के लिए ₹20,000 की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

इस पर एसीबी बीकानेर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की चूरू चौकी के डीएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार एवं एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्यवाही की है।

इस दौरान आरोपी उम्मेद शर्मा को उक्त काॅलेज में ₹20,000 रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है। रिश्वत राशि ₹20,000 आरोपी के क़ब्ज़े से बरामद किए जा चुके हैं। आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – भारत-नेपाल सीमा पर चरस तस्करी का भंडाफोड़, रूपईडीहा पुलिस की सतर्कता से दो तस्कर गिरफ्तार